Deoria news, ब्रेकिंग कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता 6 अपराधियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
देवरिया ब्रेकिंग
कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता ,
6 अपराधीयो को, गिरफ्तार कर भेजा जेल।
देवरिया।
सीएचसी संचालक के साथ कुर्ना नाले पर बदमाशों ने पिछले दिनों घटना को
अंजाम दिया था, जिसको लेकर देवरिया सदर पुलिस जगह-जगह अपराधीयो की तलाश में जुट गई। पकड़े गए आरोपियों में उत्कर्ष पांडेय, संत यादव, प्रशांत सिंह, राज सिंह, अभिषेक यादव, आशुतोष मल्ल सभी अपराधियों के पास से पुलिस में तीन अवैध देसी तमंचा, जिंदा कारतूस दो मोटरसाइकिल एवं 84360 नगद नगद पुलिस ने बरामद किया गिरफ्तारी के समय उप निरीक्षक शुभम पाठक उप निरीक्षक रिद्धवनसिंह सौरभ सिंह राय साहब वर्मा विक्रांत सिंह आशीष कुमार कृष्ण गोपाल यादव आनंद यादव सुनील जैसे लोगों की कड़ी मेहनत के बाद आरोपी गिरफ्तार हुए गिरफ्तारी के बाद आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल, भेज दिया गया।


