Deoria news:हत्या के प्रयास में दो अभियुक्त गिरफ्तार
हत्या के प्रयास में दो अभियुक्त गिरफ्तार।
देवरिया। जनपद के पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देश वह अपर पुलिस अधीक्षक तारिक आनंद कुमार पांडे के पर्यवेक्षक व क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर हरिराम यादव के नेतृत्व में थाना एकौना पुलिस द्वारा, स्थानीय थाने में पंजीकृत मुकदमा संख्या 91/2025 धारा 191(2) 191(3) 190,325 115(2) 118(1) 351(3) 109(1) बीएनएस से , संबंधित आयुक्त गण सुभाष पुत्र चंद्रबली पुत्र सुभाष निवासी बिशनपुर बगही थाना एकौना को मुखबिर की सूचना पर बजरंग चौराहे से गिरफ्तार कर लिया गया अभियुक्त मोनू के पास से घटना में प्रयुक्त एक चाकू बरामद , करते हुए नियमानुसार विधिक , कार्यवाही की जा रही है गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में उप निरीक्षक संजय कुमार उपनिरीक्षक विजय कुमार सिंह, का, अभीलोक सिंह संदीप यादव थाना एकौना शामिल रहे।



