Deoria news:बिजली विभाग की लापरवाही से हो सकता है बड़ा हादसा
बिजली विभाग के लापरवाही से हो सकता है बड़ा हादसा
देवरिया।
बरहज: बिजली विभाग की लापरवाही कहें या फिर मजबूरी। क्षेत्र के बढ़ौना हर्दो गांव के पास 11000 वोल्टेज का तार जर्जर हो गया है। इसके साथ ही बरहज पचौहा मार्ग पर पोल गिरा है लेकिन विभागीय लापरवाही के चलते कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। दरअसल यहां कहीं पोल है तो कहीं बांस के सहारे विद्युत के नंगे तार को लटका दिया गया है। इतना ही नहीं, विभागीय लापरवाही की हद तो तब हो गई जब एक गरीब परिवार के छत के ऊपर पोल टूट कर गिर गया। गृह स्वामी आनंद चौहान ने बताया कि हमारे परिवार के सभी सदस्य हमेशा भय के साये में रहने को मजबूर है। विद्युत पोल टूट कर मेरे छत पर गिर गया है लेकिन विभाग के कोई अधिकारी देखने नहीं आते। यहां से विद्युत प्रवाहित होती है कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने कहा कि कई बार विभागीय अधिकारी को इसकी सूचना दी, लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा।
लवरछी पचौहा बाईपास निवासी आनंद चौहान के घर के ऊपर एक महीना पहले बिजली विभाग का लगा पोल टूटकर गिर गया। जिसकी सूचना स्थानीय लोग एवं गृह स्वामी के द्वारा कई बार विभाग के संबंधित अधिकारियों को दिया गया लेकिन विभाग के संबंधित अधिकारी या कर्मचारी आज तक उसे देखने तक नहीं गए जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। वहां पर विद्युत प्रवाह होती रहती है और गर्मी की वजह से लोग छत पर चले जाते हैं। जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
बढ़ौना हर्दो से देऊवारी जाने वाली मार्ग पर 11000 वोल्टेज का तार जर्जर अवस्था में हो चुका है यहां से प्रतिदिन सैकड़ो लोग आते जाते हैं यहां तार कभी भी टूट कर जमीन पर गिर सकता है।
विभाग के संबंधित अधिकारी ना तो देखने गए और ना ही यह तार बदले इस संबंध में विधुत विभाग अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश किया गया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।



