Deoria news:न्यायाधीश गणों ने किया राजकीय बाल गृह देवरिया का औचक निरीक्षण
न्यायाधीशगणों ने किया राजकीय बाल गृह देवरिया का औचक निरीक्षण,
देवरिया।
माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के निर्देशानुसार अध्यक्ष, (अनुश्रवण समिति) आश्रय गृह (बालक)/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्री रवि यादव सदस्य, (अनुश्रवण समिति) आश्रय गृह (बालक)/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देवरिया श्री मनोज कुमार तिवारी, सदस्य, (अनुश्रवण समिति) आश्रय गृह (बालक)/मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, देवरिया श्रीमती मंजू कुमारी तथा सदस्य, (अनुश्रवण समिति) आश्रय गृह (बालक)/सिविल जज(जू0डी0), कुमारी मृणालिनी श्रीवास्तव द्वारा राजकीय बाल गृह, देवरिया का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष, (अनुश्रवण समिति) आश्रय गृह (बालक)/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्री रवि यादव द्वारा बच्चों को पौष्टिक भोजन व समय-समय पर उचित खान-पान की व्यवस्था के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। उनके द्वारा राजकीय बाल गृह के प्रपत्रों का अवलोकन कर अव्यवस्थाओं को व्यवस्थित करने हेतु सख्त दिशा निर्देश दिया गया। सदस्य, (अनुश्रवण समिति) आश्रय गृह (बालक)/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देवरिया श्री मनोज कुमार तिवारी द्वारा राजकीय बाल गृह के भोजनालय कक्ष में बच्चों के लिए बन रहे भोजन की गुणवत्ता का स्वंय चख कर निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा समय-समय पर ताजे फलों तथा बच्चों को साफ-सुथरे कपड़े व साफ-सफाई पर विशेष दिशा-निर्देश दिया गया। सदस्य, (अनुश्रवण समिति) आश्रय गृह (बालक)/मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, देवरिया श्रीमती मंजू कुमारी द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य के लिए उनकी नियमित जॉच व उनके सुरक्षा हेतु सम्बन्धित को निर्देश दिया गया। सदस्य, (अनुश्रवण समिति) आश्रय गृह (बालक)/सिविल जज(जू0डी0), कुमारी मृणालिनी श्रीवास्तव द्वारा राजकीय बाल गृह के परिसर, भण्डार कक्ष व अध्ययन कक्ष की साफ-सफाई और उनके पठन-पाठन के कार्य को और सुदृढ़ करने का विशेष दिशा निर्देश दिया गया। न्यायाधीश गणों द्वारा पूर्व में बाल गृह से पलायित 03 बच्चों के बारे में गहनता से पूछ ताछ किया गया निरीक्षण के दौरान बाल गृह द्वारा अवगत कराया गया कि बाल गृह से पलायित 03 बच्चों में से 01बच्चे को पुनः संवासित करा लिया गया है तथा शेष 02 बच्चों को बाल गृह में संवासित कराने का प्रयास किया जा रहा है जिस पर न्यायाधीशगण द्वारा शेष बच्चों को संवासित कराने तथा सुरक्षा हेतु विशेष निर्देश दिया गया
इस निरीक्षण में मुख्य रूप से जिला परिवीक्षा अधिकारी, श्री अनिल कुमार सोनकर, राजकीय बाल गृह देवरिया के प्रभारी अधीक्षक उपस्थित रहें।



