मण्डलायुक्त ने मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर विकास कार्यों की शासन स्तर से जारी प्रगति एवं रैंकिंग के आधार पर विस्तृत समीक्षा किया
The Divisional Commissioner conducted a detailed review of the development works on the Chief Minister's dashboard on the basis of progress and ranking issued from the government level.

आजमगढ़ 29 अक्टूबर: मंडलायुक्त विवेक की अध्यक्षता में आज मंडलायुक्त सभागार आजमगढ़ में सीएम डैशबोर्ड पर विभिन्न विभागों के विकास कार्यों की विभिन्न योजनाओं में मंडल के तीनों जनपदों को माह अक्टूबर में प्राप्त हुई ग्रेडिंग एवं रैंकिंग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। मंडलायुक्त महोदय ने तीनों जनपद के जिलाधिकारी एवं मंडलीय अधिकारियों को निरंतर ग्रेडिंग एवं रैंकिंग में अच्छा प्रदर्शन करने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि विभागों को जो ग्रेडिंग एवं रैंकिंग प्राप्त हुई है, वह सभी के सम्मिलित प्रयासों से ही संभव हुआ है, इसलिए आवश्यक है कि आगे भी ग्रेडिंग एवं रैंकिंग की इस पोजीशन को निरंतर बनाए रखें। मंडलायुक्त ने पीएम सूर्य घर योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि तीनों जनपद के अधिकारी लीड बैंक मैनेजर से समन्वय स्थापित करते हुए लंबित आवेदनों का निस्तारण सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अंतर्गत छात्रवृत्ति के लिए जो आवेदन प्राप्त हुए हैं, उसको तत्काल निस्तारित करें। उन्होंने कहा कि जो आवेदन प्राप्त हुए हैं, उसका सत्यापन करना सुनिश्चित करें।विवेक ने कहा कि स्कूल आने वाले छात्रों का बायोमैट्रिक अटेंडेंस सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने ज्वाइन्ट डायरेक्टर को निर्देश दिया कि जिस स्कूल से छात्रवृत्ति के लिए कम बच्चों का आवेदन प्राप्त हुआ है, वहां पर अभियान चलाकर छात्रों की अटेंडेंस का निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कम से कम प्रत्येक जनपद के पांच विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति चेक करें। उन्होंने कहा कि जिन विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति से अधिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन प्राप्त हुए हैं, उसको तत्काल जिलाधिकारी के संज्ञान में लाकर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करायी जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में फर्जी तरीके से छात्रवृत्ति योजना का लाभ न दिया जाए।समाज कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही शादी अनुदान योजना की समीक्षा करते हुए मंडलायुक्त महोदय ने कहा कि किसी भी दशा में फर्जीवाड़ा न हो। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत में पूर्व प्रधान एवं सम्मानित लोगों की उपस्थिति में खुली बैठक कराएं तथा समिति के माध्यम से जो आवेदन प्राप्त हों, उसका परीक्षण करते हुए योजना का लाभ पात्र व्यक्तियों को दिया जाए। उन्होंने कहा कि मंडल के तीनों जनपद के अधिकारी इसको प्राथमिकता से सुनिश्चित कराएं तथा प्रत्येक ग्राम पंचायत से कोई न कोई आवेदन अवश्य आना चाहिए। मण्डलायुक्त ने कहा कि इसी प्रकार से निराश्रित महिला पेंशन, विधवा पेंशन की भी ग्राम पंचायत की खुली बैठक मे प्रस्ताव लें। कोई भी पात्र निराश्रित एवं विधवा महिला इस योजना से वंचित न रहने पाए। उन्होंने कहा कि पूरी संवेदनशीलता के साथ काम करते हुए सभी मुख्य विकास अधिकारी, सभी जिला विकास अधिकारी, सभी खंड विकास अधिकारी पेंशन के संबंध में जो प्रस्ताव प्राप्त हो, उसका लाभ पात्र व्यक्तियों को सर्वाेच्च प्राथमिकता से दिलाना सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि जो प्रस्ताव प्राप्त हो, उसका एक बार सत्यापन अवश्य कराएं।मंडलायुक्त महोदय ने कहा कि अंत्योदय कार्ड धारकों का भी सत्यापन करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि इसके लिए भी ग्राम पंचायत में खुली बैठक कराएं तथा जो अपात्र अंत्योदय कार्ड धारक हों, उसको बाहर करें। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की समीक्षा करते हुए मंडलायुक्त महोदय ने कहा कि कन्या सुमंगला योजना के आवेदनों का सत्यापन भी शत प्रतिशत करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कन्या सुमंगला योजना में जो आवेदन लंबित हैं, उसका निस्तारण शीर्ष प्राथमिकता से करना सुनिश्चित किया जाए। ग्रामीण स्टेडियम एवं ओपन जिम की समीक्षा करते हुए मंडलायुक्त महोदय ने निर्देश दिया कि तीनों जिलों से जो आवेदन जाना है, उसे तत्काल शासन को प्रेषित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि खेल स्टेडियम या ओपन जिम के लिए जहां पर जमीन की उपलब्धता नहीं है, तत्काल वहां के संबंधित उप जिलाधिकारियों से संपर्क कर जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए शासन को प्रस्ताव प्रेषित कर दिया जाए। मध्यान्ह भोजन की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने कहा कि भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि सभी बीएसए एवं खंड शिक्षा अधिकारी स्कूलों का भ्रमण कर मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता का निरीक्षण करें तथा शासन द्वारा जो मीनू निर्धारित किया गया है, उसके अनुसार छात्रों को मध्यान्ह भोजन उपलब्ध कराया जाए। विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए मंडलायुक्त महोदय ने कहा कि ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि, जर्जर पोल एवं जर्जर तारों को बदलने का सर्वे प्राथमिकता से कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सर्वे में किसी प्रकार की कोई कमी न हो तथा लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि विद्युत बिल में सुधार हेतु करने वाले आवेदनों को प्राथमिकता से निस्तारित करना सुनिश्चित करें तथा इसके साथ ही जो स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं, उनकी भी रीडिंग का निरीक्षण करते रहें। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में गलत बिल या अधिक बिल नहीं आना चाहिए, इसको प्राथमिकता से सुनिश्चित किया जाए।पीएम किसान सम्मान निधि की समीक्षा करते हुए मंडलायुक्त ने कहा कि विभागीय अधिकारी पात्र व्यक्तियों को बीमा कंपनियों से समन्वय स्थापित करते हुए अधिक से अधिक बीमा राशि दिलाना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि जिला स्तर पर कमेटी गठित करते हुए इसकी जांच कराएं तथा जो बीमा कंपनी फसल बीमा का लाभ देने में लापरवाही करें, उसको ब्लैक लिस्टेड करना सुनिश्चित किया जाए। मंडलायुक्त ने उप निदेशक कृषि को निर्देश दिया कि फसल बीमा के भुगतान हेतु आने वाले आवेदन जो बीमा कंपनियां रिजेक्ट कर देती हैं, उसकी जांच अवश्य करायें।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए मंडलायुक्त ने कहा कि तीनों जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारी सुनिश्चित करें कि एंबुलेंस का रिस्पांस टाइम कम से कम हो। उन्होंने कहा कि दुर्घटना की सूचना प्राप्त होते ही एम्बूलेंस तत्काल निर्धारित समय के अंदर मौके पर पहुंच जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी चिकित्सालयों में डायलिसिस एवं अन्य जांच के उपकरण सक्रिय रहें तथा मरीज को चिकित्सालय के अंदर ही अधिक से अधिक जांच एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जाए। उन्होंने कहा कि बायोमेडिकल उपकरण भी निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार रखा जाए तथा उसका निस्तारण भी नामित की हुई एजेंसी द्वारा ही सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने कहा कि तीनों जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी स्वयं सभी सीएचसी और पीएचसी का निरीक्षण करें तथा सीएचओ, आशा, एएनएम के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दें। उन्होंने कहा कि सबसे खराब टीकाकरण वाले 10 स्थान पर जाकर संबंधित लोगों से बात करें एवं टीकाकरण के बारे में जो भ्रांतियां हैं, उसको दूर करें तथा जो भी राष्ट्रीय प्रोग्राम है, उसकी मॉनीटरिंग भी सुनिश्चित करें।पशुपालन विभाग की समीक्षा करते हुए मंडलायुक्त ने कहा कि गौ आश्रय स्थल पर जो नए गोवंश आते हैं, उन्हें अलग रखना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि गौ आश्रय स्थलों का विशेष ध्यान रखें, वहां पर पानी, हरा चारा एवं भूसा आदि की व्यवस्था पर्याप्त होनी चाहिए। इसके साथ ही मंडलायुक्त ने मुख्यमंत्री युवा रोजगार, आईजीआरएस, ओडीओपी, आईसीडीएस, फैमिली आईडी, मनरेगा, उद्यान विभाग, सेतु निर्माण, नमामि गंगे, 15वां एवं पांचवा वित्त आयोग एवं अन्य विभागीय योजनाओं की समीक्षा कर मंडलीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने निर्देश दिया कि तीनों जनपद की जो रैंकिंग लगातार आ रही है, उसको सतत बनाए रखें तथा सभी मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी निरंतर विभागों के निगरानी सुनिश्चित करते हुए आंकड़ों को समय से पोर्टल पर फीड करते रहें, ताकि ग्रेडिंग एवं रैंकिंग निरंतर सुधार होता रहे। उन्होंने कहा कि सभी जनपदीय अधिकारी उच्च प्राथमिकता से विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित कराएं तथा जनहित की जो भी योजनाएं हैं, उसका लाभ पात्र व्यक्तियों को देना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जो भी विभागीय अधिकारी अच्छा काम करें, उनको सम्मानित भी किया जाए तथा जो जिम्मेदारी से काम नहीं करेगा, उसे दंडित भी किया जाएगा।बैठक में जिलाधिकारी मऊ प्रवीण मिश्रा, जिलाधिकारी बलिया मंगला प्रसाद सिंह, अपर आयुक्त आजमगढ़ मंडल आजमगढ़ शमशाद हुसैन, मुख्य विकास अधिकारी मऊ प्रशान्त नागर, मुख्य विकास अधिकारी बलिया ओजस्वी राज, संयुक्त विकास आयुक्त रविशंकर राय तथा सभी विभागों के मंडलीय अधिकारी उपस्थित रहे।



