आजमगढ़ में फज्र की नमाज के बाद घर लौटते समय 9 साल के बच्चे पर हमला,परिजनों ने बचाई जान
लालगंज के दौना गांव में सनसनीखेज घटना

आजमगढ़। जिले के लालगंज तहसील क्षेत्र के दौना गांव में बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया। गांव के ही युवक ने 9 वर्षीय बच्चे मुहम्मद असजद का गला धारदार हथियार से काटने की कोशिश की। घायल बच्चे को परिजनों ने समय रहते अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने आरोपी युवक साकिब को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार, मुहम्मद असजद (9 वर्ष) निवासी नेगवां, थाना गंभीरपुर, अपने नाना हाजी फिरोज अहमद के घर दौना गांव आया हुआ था। बुधवार सुबह असजद अपने नाना के साथ फज्र की नमाज पढ़ने गया था। नमाज के बाद हाजी फिरोज इशराक की नमाज के लिए मस्जिद में रुक गए, जबकि असजद अकेले घर लौटने लगा।रास्ते में गांव का युवक साकिब उसे अपने घर ले गया और वहां उसने असजद का गला धारदार हथियार से काटने की कोशिश की। जब काफी देर तक बच्चा घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। शक होने पर वे साकिब के घर पहुंचे, जहां उसने पहले बच्चे के होने से इंकार किया, लेकिन अंदर जाने पर परिजनों ने असजद को खून से लथपथ घायल अवस्था में पड़ा देखा।परिजनों ने तुरंत बच्चे को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। कोतवाल विमल प्रकाश राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।



