Azamgarh news:हरैया ब्लॉक प्रमुख अविश्वास प्रस्ताव मामला सुप्रीम कोर्ट में फिर टली सुनवाई, अब 6 नवंबर को होगी अगली तारीख

The Supreme Court has again postponed the hearing on the Haraiya Block Chief's no-confidence motion, with the next date set for November 6.

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय

आज़मगढ़ जनपद के हरैया ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव मामले की सुनवाई गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में होनी थी, लेकिन प्रक्रिया एक बार फिर टल गई। जैसे ही सुनवाई शुरू हुई, विपक्ष की ओर से कुछ समय की मोहलत मांगी गई, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया। न्यायमूर्ति संजय करोल और न्यायमूर्ति एन. कोटिस्वर सिंह की खंडपीठ ने दलीलें सुनने के बाद मामले की अगली तारीख 6 नवंबर 2025 निर्धारित की।मामले में याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता सत्यम पांडेय ने पैरवी की, जबकि विपक्ष की ओर से राहत बंसल (कैविएट), शौर्य सहायक (राज्य पक्ष), और किसालय शुक्ला (उत्तरदायी पक्ष) पेश हुए। सुनवाई टलने की खबर मिलते ही हरैया क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई। सोशल मीडिया पर दोनों पक्षों के समर्थक आमने-सामने दिखाई दिए। एक ओर समर्थकों का दावा है, “हमारी जीत तय है”, तो दूसरी ओर विपक्ष कह रहा है, “अबकी बार सत्ता परिवर्तन निश्चित है।”
अब सभी की निगाहें 6 नवंबर की सुनवाई पर टिकी हैं क्योंकि इसी फैसले पर निर्भर है कि हरैया की प्रमुख की कुर्सी किसके पास रहेगी और किसकी दावेदारी अदालत की चौखट पर अटक जाएगी।फिलहाल माहौल गर्म है और पूरा हरैया विकासखंड क्षेत्र अगली तारीख का इंतज़ार कर रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button