Azamgarh news :सनबीम स्कूल में साइबर क्राइम जागरूकता क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
सनबीम स्कूल में साइबर क्राइम जागरूकता क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
आज सनबीम स्कूल, आजमगढ़ में साइबर अपराध के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में प्रशिक्षाणाधीन पुलिस उपाधीक्षक श्री अरुण पाराशर, थाना रानी की सराय के उपनिरीक्षक श्री सूरज तिवारी तथा साइबर सेल आजमगढ़ के मुख्य आरक्षी ओमप्रकाश जायसवाल द्वारा साइबर अपराधों के विभिन्न प्रकार, उनकी रोकथाम एवं सतर्कता के उपायों के संबंध में छात्र-छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी गई।
क्विज प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र-छात्राओं की तीन टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अनुभव कुमार मौर्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेता टीम एवं अनुभव कुमार मौर्य को प्रमाणपत्र (सर्टिफिकेट) प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों ने विद्यार्थियों से सतर्क रहने, अज्ञात लिंक या कॉल पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करने तथा किसी भी साइबर अपराध की स्थिति में तत्काल साइबर हेल्पलाइन 1930 या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराने की अपील की।



