Azamgarh news :हत्या के प्रयास के आरोप में वांछित 02 अभियुक्ता गिरफ्तार
हत्या के प्रयास के आरोप में वांछित 02 अभियुक्ता गिरफ्तार

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
गंभीरपुर थाना अंतर्गत ग्राम कोनौली निवासी शिवकुमार चौहान पुत्र अमरजीत चौहान द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि ग्राम के ही जग्गू चौहान पुत्र सम्हारु से पूर्व से भूमि विवाद चला आ रहा था। उक्त विवाद को लेकर अभियुक्तगण द्वारा वादी पक्ष से गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की नियत से फायर किया गया, परंतु फायर मिस हो गया। तत्पश्चात अभियुक्तगण द्वारा कुल्हाड़ी से हमला कर सुमन को घायल कर दिया, जिससे वह मौके पर बेहोश हो गई। इस घटना के संबंध में थाना गम्भीरपुर पर मु0अ0सं0 310/2025, धारा 115(2)/352/131/333/110/109/3(5) BNS बनाम अनीता पुत्री जग्गू व अन्य के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। विवेचना उ0नि0 श्री संजय कुमार सिंह द्वारा संपादित की जा रही है।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉ0 श्री अनिल कुमार द्वितीय के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, थानाध्यक्ष श्री अखिलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में आज दिनांक 30.10.2025 को उ0नि0 श्री संजय कुमार सिंह मय हमराह मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त में वांछित 02 अभियुक्ता अनीता देवी पत्नी दीनदयाल, पुत्री जग्गू चौहान, निवासी ग्राम कोनौली, थाना गम्भीरपुर, जनपद आजमगढ़, उम्र लगभग 35 वर्ष 02. श्रीमती देवी पत्नी रमेश, निवासी ग्राम कोनौली, थाना गम्भीरपुर, जनपद आजमगढ़, उम्र लगभग 41 वर्ष को चिऊटही मोड़ से समय लगभग 11:15 बजे गिरफ्तार किया गया।



