Azamgarh news :अवैध तमंचा व कारतूस के साथ 02 गिरफ्तार
अवैध तमंचा व कारतूस के साथ 02 गिरफ्तार

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
आज गुरुवार को थाना निजामाबाद पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में दो अभियुक्तों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया। व0उ0नि0 सविन्द्र राय द्वारा बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मु0अ0सं0 364/25, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तों के नाम निम्नवत् हैं –
1. जीशान शकील, पुत्र शकील शेख, निवासी खुटहना, थाना निजामाबाद, जनपद आजमगढ़।
2. मो0 हामिद, पुत्र मो0 साजिद, निवासी क्यामुद्दीनपट्टी उर्फ परसहा, थाना निजामाबाद, जनपद आजमगढ़।
3. गिरफ्तारी का विवरणः-
दिनांक 29.10.2025 को व0उ0नि0 सविन्द्र राय मय हमराहगण थाना हाजा से रवाना होकर संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की चेकिंग/अपराधिक सत्यापन हेतु नेवादा–सेण्टरवा मार्ग पर मामूर थे। इसी दौरान दो मोटर साइकिलें नेवादा की ओर से आती दिखाई दीं। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर दोनों मोटर साइकिल चालक भागने लगे, जिन्हें पुलिस टीम द्वारा पीछा कर बिना नम्बर प्लेट की दोनों मोटर साइकिलों सहित पकड़ लिया गया। पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम क्रमशः 01. जीशान शकील, पुत्र शकील शेख, निवासी खुटहना, थाना निजामाबाद, जनपद आजमगढ़, 02. मो0 हामिद, पुत्र मो0 साजिद, निवासी क्यामुद्दीनपट्टी उर्फ परसहा, थाना निजामाबाद, जनपद आजमगढ़ बताया। तलाशी लेने पर दोनों के पास से एक–एक अदद अवैध तमंचा .315 बोर तथा कुल 03 अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुए। बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों का यह कृत्य धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध पाया गया। दोनों अभियुक्तों को समय लगभग 21:25 बजे विधिक कार्यवाही के तहत पुलिस हिरासत में लिया गया तथा मोटर साइकिलों को धारा 207 एमवी एक्ट के अन्तर्गत सीज किया गया। अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है l



