Azamgarh news :गुण्डा एक्ट के तहत 01 आरोपी किया गया जिलाबदर
गुण्डा एक्ट के तहत 01 आरोपी किया गया जिलाबदर

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में अपराध नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत मारपीट, छेड़खानी एवं अन्य आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में श्रीमान अपर जिला मजिस्ट्रेट (भू-राजस्व) आजमगढ़ द्वारा थाना गम्भीरपुर पर पंजीकृत
मु0अ0सं0 187/2017, धारा 308/323/355 ख भा0द0वि0,तथा
मु0अ0सं0 88/2024, धारा 323/504/506 भा0द0वि0
से संबंधित अभियुक्त गणेश पुत्र नग्गू निवासी रसूलपुर बाजबहादुर, थाना गम्भीरपुर, जनपद आजमगढ़ को दिनांक 16.10.2025 से 04 माह के लिए जिलाबदर किया गया है l



