Jaunpur news:जिलाधिकारी ने क्रॉप कटिंग का किया निरीक्षण, उपज का कराया आकलन

The District Magistrate inspected the crop cutting and got the yield assessed.

जौनपुर,05 नवंबर, 2025 जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र ने बुधवार को खलीलपुर गांव में आयोजित धान फसल की सीसीई एग्री ऐप द्वारा क्रॉप कटिंग का निरीक्षण किया।यह क्रॉप कटिंग जनपद में धान के उत्पादन और उत्पादकता का आकलन करने के उद्देश्य की गई, जिससे किसानों को उचित मूल्य मिल सके।तहसील सदर क्षेत्र के अंतर्गत खलीलपुर गांव के किसान भारत पुत्र बाबूराम के खेत पर 43.3 वर्ग मीटर क्षेत्र में धान की फसल काटी गई, कटाई के बाद धान का वजन 19.05 किलोग्राम प्राप्त हुआ जिसके आधार पर प्रति हैक्टेयर उत्पादकता 43.99 कुंतल प्रति हेक्टेयर आकी गई, इस मौके पर जिलाधिकारी ने किसानों से सीधा संवाद भी किया।उन्होंने फसल कटाई कर रहे कृषकों को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित करते हुए किसानों को बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को क्षतिपूर्ति का भुगतान करने के लिए क्राप कटिंग के आंकड़े महत्वपूर्ण होते हैं, इस दौरान जिलाधिकारी ने किसानों से अपने नजदीकी क्रय केंद्र पर धान बेचने की अपील की ताकि उचित मूल्य मिल सके, उन्होंने पराली न जलाने की भी अपील की जिससे पर्यावरण प्रदूषण रोका जा सके और मिट्टी की उर्वरता अक्षुण्ण एवं कायम रहे। इस दौरान कुछ मुसहर समुदाय के लोगों का आवास पट्टा भी किया गया।इस अवसर पर उप परियोजना निदेशक ‘आत्मा’ डा. रमेश चंद्र यादव, तहसीलदार सदर, सहायक सांख्यिकी अधिकारी, भूलेख एसपी सिंह, बीमा प्रतिनिधि सहित कृषि एवं राजस्व विभाग के अधिकारी तथा किसान मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button