Gazipur News :गाजीपुर में निःशुल्क राशन वितरण 8 से 25 नवंबर तक,अन्त्योदय और पीएचएच कार्डधारकों को मिलेगा गेहूँ व फोर्टीफाइड चावल
Free ration distribution in Ghazipur from November 8th to 25th – Antyodaya and PHH card holders will receive wheat and fortified rice.
Gazipur News :
गाजीपुर। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अंतर्गत नवंबर 2025 माह के लिए आवंटित गेहूँ और चावल का निःशुल्क वितरण 8 नवंबर से 25 नवंबर 2025 तक किया जाएगा।
जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप सिंह ने बताया कि अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी (पीएचएच) दोनों श्रेणी के लाभार्थियों को यह खाद्यान्न निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा।
अन्त्योदय अन्न योजना के राशन कार्डधारकों को प्रति कार्ड कुल 35 किलोग्राम खाद्यान्न मिलेगा, जिसमें 14 किलोग्राम गेहूँ और 21 किलोग्राम फोर्टीफाइड चावल शामिल हैं।
वहीं, पात्र गृहस्थी योजना (पीएचएच) के अंतर्गत आने वाले कार्डधारकों को प्रति यूनिट 2 किलोग्राम गेहूँ और 3 किलोग्राम फोर्टीफाइड चावल, कुल 5 किलोग्राम खाद्यान्न निःशुल्क दिया जाएगा।
वितरण के दौरान ई-पॉस मशीन से निकलने वाली पर्चियों पर गेहूँ और चावल का मूल्य शून्य प्रदर्शित होगा।
जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी श्रेणी के लाभार्थियों को 1 जनवरी 2024 से अगले पांच वर्षों तक निःशुल्क खाद्यान्न वितरण का लाभ मिलेगा। इस योजना का पूरा व्यय भारत सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है।
राशन कार्डधारक “वन नेशन, वन राशन कार्ड” योजना के अंतर्गत किसी भी उचित दर की दुकान से अपनी सुविधा अनुसार खाद्यान्न प्राप्त कर सकते हैं।
जिन उपभोक्ताओं का आधार प्रमाणीकरण नहीं हो सकेगा, उन्हें मोबाइल ओटीपी वेरिफिकेशन के माध्यम से उसी दिन राशन वितरित किया जाएगा।
जिला पूर्ति अधिकारी ने सभी उचित दर विक्रेताओं को निर्देश दिया है कि खाद्यान्न वितरण का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें, ताकि सभी पात्र लाभार्थियों को समय पर अनाज प्राप्त हो सके।



