Deoria news:डीजे संचालक एवं मैरिज हॉल मालिकों के साथ क्षेत्राधिकार एवं थाना अध्यक्ष ने की बैठक
डीजे संचालक एवं मैरेज हॉल मालिकों के साथ, क्षेत्राधिकारी एवं थानाध्यक्ष ने की बैठक
देवरिया।
शादी विवाह के अवसर पर डीजे तेज आवाज में बजाने पर कमजोर दिल के लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है साथी क्षेत्र में चल रहे मैरिज हॉल पर गाड़ियों का बेतरतीब खड़ा कर देना कठिनाइयों का कारण बन जा रहा है जिसको लेकर आज लिए क्षेत्राधिकारी राजेश चतुर्वेदी व थाना अध्यक्ष की अध्यक्षता में एक बैठक बुलाई गई जिसमें ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण एवं सड़क पर लग रहे जाम की समस्या से निजात पाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए सीओ ने ने डीजे मालिकों को निर्देशित करते हुए बताया कि किसी भी सूरत में अनावश्यक रूप से रोड पर डीजे नहीं बजेंगे रात्रि 10:00 के बाद डीजे बंद कर दिया जाए उन्होंने बताया कि यदि कोई भी व्यक्ति शासन के आदेश का उल्लंघन करते हुए सड़कों पर तेज आवाज करके डीजे बजाता दिख जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, मैरेज हॉल संचालकों से उन्होंने बताया की लग्न का समय है शादी विवाह तिलकोत्स में आप सभी के विवाह स्थल पर गाड़ी आएगी आप सभी का दायित्व है कि किसी भी सूरत में सड़कों पर अनावश्यक रूप से गाड़ी खड़ा ना होने दें गाड़ी को पार्किंग में ही खड़ा करने का निर्देश दिया साथ ही उन्होंने बताया कि हर्ष फायरिंग की सूचना यदि किसी के विवाह स्थल से प्राप्त होता है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। थाना अध्यक्ष दिनेश मौर्य ने कहा कि यदि कोई कानून हाथ में लेने का प्रयास करेगा तो हम उसे शक्ति के साथ निपटने का काम करेंगे।
इस अवसर पर नथुनी मद्धेशिया, संजय बरनवाल, रवि गुप्त, गजानन मौर्य, अमर यादव, गणेश निषाद, इंद्रजीत यादव अर्जुन के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।



