Azamgarh news :स्टॉक मार्केट में निवेश करने के नाम पर हुए साइबर फ्रॉड के रुपये आवेदक के खाते में कराया वापस
स्टॉक मार्केट में निवेश करने के नाम पर हुए साइबर फ्रॉड के रुपये आवेदक के खाते में कराया वापस

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
थाना निजामाबाद क्षेत्र अंतर्गत साइबर धोखाधड़ी से पीड़ित एक व्यक्ति की धनराशि को पुलिस द्वारा सफलतापूर्वक वापस कराया गया है।
दिनांक 11.08.2025 को आवेदक सत्य प्रकाश सिंह पुत्र त्रिपुरारी सिंह, निवासी डण्डवा, थाना निजामाबाद, आज़मगढ़ के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के खाते से 20,000 रुपये की साइबर ठगी टेलीग्राम के माध्यम से स्टॉक मार्केट में पैसे निवेश कराने के नाम पर की गई।
आवेदक द्वारा धोखाधड़ी की जानकारी होने पर उसी दिन साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के माध्यम से शिकायत संख्या 3310825xxxxxxxx पंजीकृत कराई गई।
शिकायत के आधार पर NCRP पोर्टल के माध्यम से फ्राड में उपयोग हुए 15,054 रुपये को गोरखपुर, उत्तर प्रदेश स्थित PNB बैंक खाता संख्या 820800xxxxxxxxx) में होल्ड करवा दिया गया।
थानाध्यक्ष हीरेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशन में साइबर टीम द्वारा नियमानुसार त्वरित कार्रवाई की गई। आवेदक के माध्यम से माननीय न्यायालय से फ्राड की धनराशि वापस करने के संबंध में कोर्ट आदेश जारी कराया गया।
कोर्ट आदेश प्राप्त होने के पश्चात संबंधित बैंक मैनेजर/बैंक नोडल से समन्वय स्थापित कर पीड़ित के बैंक खाते में साइबर फ्राड की 15,054 रुपये की पूरी धनराशि सफलतापूर्वक वापस करा दी गई।
धनराशि वापस होने पर आवेदक द्वारा आज़मगढ़ पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया गया।



