Azamgarh news :सोशल मीडिया परआपत्तिजनक वीडियो वायरल करने वाला मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार
सोशल मीडिया परआपत्तिजनक वीडियो वायरल करने वाला मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
थाना बिलरियागंज क्षेत्र में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो वायरल किए जाने के मामले में पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
थाना बिलरियागंज पर प्राप्त शिकायती प्रार्थना-पत्र के अनुसार वादिनी के पारिवारिक विवाद से संबंधित एक वीडियो को कुछ समय के लिए फेसबुक पर अपलोड किया गया, जिसे बाद में हटा दिया गया। उक्त वीडियो को अभियुक्तगण
1. फरहान पुत्र रियाजुद्दीन निवासी ग्राम अज्ञात, थाना बिलरियागंज,
2. साहिल पुत्र इसमदार निवासी दोरजी धौरहरा, थाना बिलरियागंज,
द्वारा डाउनलोड कर इंस्टाग्राम (Its Trending – OG) तथा Bilariyganj.com पर वायरल कर दिया गया।
वीडियो वायरल करने से वादिनी की सामाजिक मर्यादा को ठेस पहुँचाई गई तथा अभियुक्तों द्वारा धमकी भी दी गई। प्रकरण में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई।
गिरफ्तारी का विवरण
निरीक्षक अपराध श्री अशोक कुमार तिवारी मय हमराह कर्मचारी का० विनोद कुमार गिरी तथा का० अजय कुमार पटेल द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 294/25, धारा 351(3), 79, 308(5) BNS व 72A IT Act में वांछित अभियुक्त साहिल पुत्र इसमदार निवासी दोरजी धौरहरा, थाना जीयनपुर, जनपद आज़मगढ़ की गिरफ्तारी हेतु तलाश की जा रही थी।
अभियुक्त के विरुद्ध माननीय न्यायालय सीजेएम आज़मगढ़ द्वारा NBW जारी था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम उसके ननिहाल ग्राम सिकंदरपुर, थाना महाराजगंज पहुँची, जहाँ अभियुक्त एक पारिवारिक कार्यक्रम में मौजूद था।
अभियुक्त को दिनांक 19.11.2025 समय 23:10 बजे मौके से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के पिता इसमदार को भी देकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।



