Azamgarh News: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 275 जोड़ों ने लिया सात फेरे, भव्य आयोजन में उमड़ी भीड़

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़ जनपद के बिलरियागंज विकासखंड के कैंपस में प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शुक्रवार को बिलरियागंज ब्लॉक परिसर में सामूहिक विवाह समारोह धूमधाम से सम्पन्न हुआ। समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में 275 जोड़ों का वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विवाह संपन्न कराया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्रीकृष्ण पाल ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही यह योजना गरीब एवं असहाय परिवारों के लिए संबल का कार्य कर रही है। एक ही मंडप में सैकड़ों परिवार एक-दूसरे की खुशियों और जीवन के नए सफ़र के साक्षी बने। उन्होंने सभी नवदंपतियों को शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया। प्रदेश सरकार की ओर से प्रत्येक जोड़े को पायल, बिछिया, दो कंबल, दो गद्दे, पंखा, वाटर कूलर, बर्तन सेट, ब्रिफकेस व शॉल भेंट स्वरूप दिए गए। विवाह की सभी वैदिक एवं धार्मिक रस्में गायत्री परिवार के आचार्य रामविजय शास्त्री की अगुवाई में पूरी कराई गईं। कार्यक्रम सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चलता रहा।
भारी भीड़ के कारण कार्यक्रम स्थल पर कुछ देर के लिए अफरा–तफरी की स्थिति भी बनी, लेकिन पुलिस प्रशासन की सतर्कता के कारण व्यवस्था नियंत्रित रही। समारोह में शामिल लोगों के लिए शासन द्वारा भोजन की व्यवस्था भी की गई थी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना, जिला समाज कल्याण अधिकारी चेतन सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रमेश यादव, खण्ड विकास अधिकारी सुरेश चन्द्र मौर्य, रविंद्र प्रताप सिंह, एडीओ अशविंद्र कुमार यादव सहित कई जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।


