Azamgarh News: 25000 के इनामियां पशु तस्कर को मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने किया गिरफ्तार

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय

आजमगढ़ जनपद के अतरौलिया थाना अंतर्गत प्रतिबंधित पशुओं की चोरी और अवैध वध करने वाले ₹25,000 के इनामिया अपराधी करीम को पुलिस ने मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई शनिवार सुबह करीब 4:08 बजे सुखीपुर अंडरपास के पास की गई। पुलिस की रोकने की कोशिश पर आरोपी ने फायरिंग कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में करीम के पैर में गोली लगी।
घायल आरोपी की पहचान करीम पुत्र मकसूद अहमद निवासी रफीउल्लाहपुर, थाना जलालपुर, अंबेडकरनगर के रूप में हुई। इलाज के लिए उसे सीएचसी अतरौलिया भेजा गया। मौके से 01 तमंचा, 02 जिंदा कारतूस, 01 खोखा व अवैध मांस बिक्री से अर्जित ₹3,200 बरामद किए गए।
अभियुक्त ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह प्रतिबंधित पशुओं की चोरी व वध की घटनाओं में शामिल रहा है। उसने बताया कि 8/9 नवंबर की रात गोरथानी गांव में दो प्रतिबंधित पशुओं को काटने की वारदात में वह अपने साथियों के साथ शामिल था।
घटना में प्रयुक्त हथियार व ₹10,500 के साथ दो आरोपी इरफान व शहजादे आलम पहले ही गिरफ्तारकर जेल भेजे जा चुके हैं। एक आरोपी आरिफ बाइक लेकर फरार हो गया, जिसकी तलाश में विशेष टीम लगी हुई है। मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीम थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा व उनकी टीम।
पंजीकृत अभियोग धारा 109(1), 352, 351(3) BNS व 3/25/27 आर्म्स एक्ट।
आरोपी पर ₹25,000 का इनाम घोषित था तथा गोवध अधिनियम समेत अन्य गंभीर धाराओं में वांछित था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button