Deoria news, पहली पत्नी के रहते हुए पति ने की दूसरी शादी पहली पत्नी ने उत्पीड़न का लगाया आरोप
पहली, पत्नी के रहते हुए पति ने की दूसरी शादी पहली पत्नी ने उत्पीड़न का लगाया आरोप।
देवरिया।
जनपद के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के जलकल वार्ड निवासिनी एक महिला ने अपने पति पर धोखा देकर दूसरी शादी करने और , प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़िता शीला पत्नी जितेश पाण्डेय ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए आईजीआरएस के माध्यम से शिकायत दर्ज कराते हुए लिखा है कि मेरे पति जितेश पाण्डेय मुझे धोखे में रखकर बिहार जाकर चोरी से दूसरे युवती से शादी कर लिए है, जिस बात की जानकारी होने पर मैने शादी के बारे में पूछा तो मेरे पति ने मुझे शनिवार की सुबह करीब 08 बजे गन्दी गन्दी गलियां देते हुए बुरी तरह से मारा-पिटा है I काफी दिनों से मेरे पति हमें छोटी- छोटी बातों को लेकर मेरा उत्पीडन कर रहे हैं , कह रहे हैं कि ज्यादे हो-हल्ला मचाओगी तो तुम्हारी हत्या करके फेंक देंगेI डरी सहमी पीड़िता ने आरोपी पति पर कार्यवाही की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।


