Deoria news:यातायात पुलिस देवरिया द्वारा यातायात अभियान चलाकर वाहनों की की गई चेकिंग
यातायात पुलिस देवरिया द्वारा यातायात अभियान चलाकर वाहनों की चेकिंग की गयी ।
देवरिया।
पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री संजीव सुमन के निर्देशन में आज यातायात प्रभारी देवरिया श्री गुलाब सिंह मय यातायात पुलिस देवरिया द्वारा दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु “यातायात तहत अभियान चलाकर बिना हेलमेट, गलत नंबर प्लेट एवं तीन सवारी वाहन पर स्टंट करने वालों, कसया ओवरब्रिज, मालवीय रोड एवं बस स्टैंड पर सड़क पर गाड़ी खड़ा कर सवारी भरने वाले अनुबंधित बस,ऑटो एवं ई-रिक्शा आदि वाहनों के विरुद्ध एम. वी. एक्ट में चालान एवं सीज की कार्यवाही की गयी
इसी क्रम में गंगा प्रसाद इंटर कॉलेज मझगांवा देवरिया में छात्रों को यातायात नियमों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी।
इस प्रकार अभियान के दौरान यातायात पुलिस देवरिया द्वारा कुल 151 वाहनों का ई-चालान किया गया तथा 05 वाहनों को सीज किया गया।
इस प्रकार की कार्रवाई के माध्यम सेः-
1.यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाता है ।
2.दुर्घटनाओं की रोकथाम में मदद मिलती है।
3.वाहन चालकों को यह संदेश दिया जाता है कि यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ।


