Azamgarh news :आजमगढ़ पुलिस द्वारा 38 वारंटियों की की गयी गिरफ्तारी
आजमगढ़ पुलिस द्वारा 38 वारंटियों की की गयी गिरफ्तारी

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के कुशल निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण के पर्यवेक्षण में जनपद में वारण्टियों एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में आज दिनांक 23.11.2025 को जनपद के सभी थानों की पुलिस टीमों द्वारा प्रभावी चेकिंग एवं सतत अभियान चलाते हुए कुल 38 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है। अभियान का पर्यवेक्षण संबंधित क्षेत्राधिकारियों द्वारा किया गया तथा थाना प्रभारियों के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने सक्रियता दिखाते हुए विभिन्न संगीन एवं सामान्य धाराओं में वांछित/वारंटियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की।
थाना–वार गिरफ्तारी का विवरण-
थाना जहानागंज- 08
थाना निजामाबाद- 05
थाना कोतवाली- 04
थाना रौनापार- 04
थाना सरायमीर- 04
थाना पवई- 04
थाना अतरौलिया- 03
थाना तरवां- 02
थाना दीदारगंज- 02
थाना कन्धरापुर 01
थाना महराजगंज-01 (कुल 38) वारण्टियों को गिरफ्तार किया गया।
आजमगढ़ पुलिस द्वारा वारंटियों एवं वांछित अपराधियों के खिलाफ यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा, ताकि जनपद में कानून एवं शांति–व्यवस्था बनाए रखी जा सके।



