Mau News:सभी पैसेन्जर एवं गुड्स ट्रेनों में लगा जी.पी.एस. आधारित फॉग सेफ डिवाइस। कोहरे के चलते कुछ ट्रेनें निरस्त रहेगी
मऊ।वाराणसी। सुरक्षित एवं संरक्षित रेल यात्रा, रेलवे की पहली प्राथमिकता है, इसे सुदृढ़ और प्रभावी बनाने के लिए निरन्तर प्रयास किया जाता है। सर्दी का मौसम शुरू हो गया है, इस मौसम में इस क्षेत्र में कोहरे का प्रभावरहता हैै, जिसे ध्यान में रखते हुए सुरक्षित टेªन संचालन के लिए सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। सभी प्रकार के सिगनल पोस्टों पर ल्यूमिनस स्ट्रिप लगाई गई है, सिगनल साइटिंग बोर्ड पर लाइन मार्किग करा दिया गया है। समपारों पर लगे बैरियर पर ल्यूमिनस स्ट्रिप लगाई गई है
उक्त जानकारी देते हुए अशोक कुमार*जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी ने बताया कि कोहरे के दौरान सुरक्षित, संरक्षित एवं अपेक्षाकृत तेज ट्रेन संचालन में आधुनिक जी.पी.एस. आधारित फॉग सेफ डिवाइस का महत्पूर्ण योगदान है। इस डिवाइस के उपयोग में आने के पूर्व कोहरे के दौरान अधिकतम गति 60 किमी प्रति घंटा अनुमेय थी। जबकी फॉग सेफ डिवाइस के लग जाने के बाद अधिकतम अनुमेय गति 75 किमी प्रति घंटा हो गई अर्थात पहले की तुलना में अब ट्रेनें कोहरे के दौरान 25 प्रतिशत ज्यादा गति से चल सकती हैं। इस फॉग सेफ डिवाइस से लोको पायलटों का भरोसा बढ़ा है तथा आगामी सिगनल की जानकारी इस डिवाइस के माध्यम से मिलते रहती है। इससे एक लाभ यह भी मिला है कि अब फॉग सिगनल मैन भेजने की आवश्यकता भी खत्म हुई है।
वाराणसी मंडल में 415 फॉग सेफ डिवाइस उपलब्ध कराये गये है।
कोहरे के दौरान पूर्ण ब्लॉक पद्धति एवं स्वचालित ब्लॉक पद्धति में गाड़ियों के संचालन के संबंध में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में सभी लोको पायलटों एवं सहायक लोको पायलटों की काउसलिंग की गई है। वाराणसी मंडल में सभी रेल खण्डों पर सभी यात्रियों एवं मालगाड़ियों में फॉग पास डिवाइस का उपयोग किया जा रहा है।
रेलवे प्रशासन द्वारा कोहरे के पूर्व एवं कोहरे के दौरान सुरक्षित एवं सहज परिचालन सुनिश्चित करने के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पटरियों के निगरानी के लिये पेट्रोलिंग की जा रही है। कोहरे में ट्रेनों की गति कम होने से लाईन क्षमता कम हो जाती है, जिसके कारण ट्रेनों की संख्या में कमी की जाती है। इस दौरान कम आक्यूपेंसी वाली कुछ ट्रेनों को निरस्त किया गया तथा कुछ ट्रेनों के फेरे घटाये गये है, जिससे कोहरे के दौरान ट्रेनों का सामान्य एवं संरक्षित संचलन हो सके।*अशोक कुमार*जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा एवं संरक्षा को ध्यान में रखते हुए शीतकालीन मौसम में लाइन में क्षमता की कमी एवं परिचालनिक कठिनाइयों के कारण गाड़ियों का रेग्यूलेशन निम्नवत किया जायेगा।
*निरस्तीकरण-*
– 14523 बरौनी-अम्बाला एक्सप्रेस 04, 08, 11, 15, 18, 22, 25 एवं 29 दिसम्बर,2025, 01, 05, 08, 12, 15, 19, 22, 26, 29 जनवरी,2026 को तथा 02, 05, 09, 12, 16, 19, 23 एवं 26 फरवरी,2026 को निरस्त रहेगी।
– 14524 अम्बाला-बरौनी एक्सप्रेस 02, 06, 09, 13, 16, 20, 23, 27 एवं 30 दिसम्बर,2025 को 03, 06, 10, 13, 17, 20, 24, 27 एवं 31 जनवरी,2026 को तथा 03, 07, 10, 14, 17, 21 एवं 24 फरवरी,2026 को निरस्त रहेगी।
– 14213 वाराणसी-बहराइच एक्सप्रेस 01 दिसम्बर,2025 से 28 फरवरी, 2026 तक निरस्त रहेगी।
– 14214 बहराइच-वाराणसी एक्सप्रेस 02 दिसम्बर,2025 से 01 मार्च, 2026 तक निरस्त रहेगी।
– 15903 डिब्रुगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 01, 05, 08, 12, 15, 19, 22, 26 एवं 29 दिसम्बर,2025, 02, 05, 09, 12, 16, 19, 23, 26 एवं 30 जनवरी, 2026 तथा 02, 06, 09, 13, 16, 20, 22, 27 फरवरी, 2026 को निरस्त रहेगी।
– 15904 चंडीगढ़-डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस 03, 07, 10, 14, 17, 21, 24, 28 एवं 31 दिसम्बर,2025, 04, 07, 11, 14, 18, 21, 25 एवं 28 जनवरी, 2026 तथा 01, 04, 08, 11, 15, 18, 22 एवं 25 फरवरी, 2026 को निरस्त रहेगी।
*आवृत्ति में कमी-*
– 15033/15034 पाटलिपुत्र-लखनऊ जं0-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 01, 02, 03, 08, 09, 10, 15, 16, 17, 22, 23, 24, 29, 30, 31 दिसम्बर,2025, 05, 06, 07, 12, 13, 14, 19, 20, 21, 26, 27, 28 जनवरी तथा 02, 03, 04, 09, 10 एवं 11 फरवरी, 2026 को निरस्त रहेगी।
– 15079/15080 पाटलिपुत्र-गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 01, 03, 05, 07, 08, 10, 12, 14, 15, 17, 19, 21, 22, 24, 26, 28, 29, 31 दिसम्बर, 2025, 02, 04, 05, 07, 09, 11, 12, 14, 16, 18, 19, 21, 23, 25, 26, 28, 30 जनवरी तथा 01, 02, 04, 06, 08, 09, 11, 13 एवं 15 फरवरी, 2026 को निरस्त रहेगी।
– 15119 बनारस-देहरादून एक्सप्रेस 01, 04, 06, 08, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27, 29 दिसम्बर, 2025, 01, 03, 05, 08, 10, 12, 15, 17, 19, 22, 24, 26, 29, 31 जनवरी तथा 02, 05, 07, 09, 12 एवं 14 फरवरी, 2026 को निरस्त रहेगी।
– 15120 देहरादून-बनारस एक्सप्रेस 02, 05, 07, 09, 12, 14, 16, 19, 21, 23, 26, 28, 30 दिसम्बर, 2025, 02, 04, 06, 09, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25, 27, 30 जनवरी तथा 01, 03, 06, 08, 10, 13 एवं 15 फरवरी, 2026 को निरस्त रहेगी।
– 15127 बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस 02, 05, 09, 12, 16, 19, 23, 26, 30 दिसम्बर, 2025, 02, 06, 09, 13, 16, 20, 23, 27, 30 जनवरी तथा 03, 06, 10 एवं 13 फरवरी, 2026 को निरस्त रहेगी।
– 15128 नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस 03, 06, 10, 13, 17, 20, 24, 27, 31 दिसम्बर, 2025, 03, 07, 10, 14, 17, 21, 24, 28, 31 जनवरी तथा 04, 07, 11 एवं 14 फरवरी, 2026 को निरस्त रहेगी।
– 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस 01, 03, 06, 08, 10, 13, 15, 17, 20, 22, 24, 27, 29, 31 दिसम्बर, 2025, 03, 05, 07, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28, 31 जनवरी तथा 02, 04, 07, 09, 11 एवं 14 फरवरी, 2026 को निरस्त रहेगी।
– 15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस 02, 04, 07, 09, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28, 30 दिसम्बर, 2025, 01, 04, 06, 08, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27, 29 जनवरी तथा 01, 03, 05, 08, 10, 12 एवं 15 फरवरी, 2026 को निरस्त रहेगी।
– 15025 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 02, 09, 16, 23, 30 दिसम्बर, 2025, 06, 13, 20, 27 जनवरी तथा 03 एवं 10 फरवरी को निरस्त रहेगी।
– 15026 आनन्द विहार टर्मिनस-मऊ एक्सप्रेस 05, 12, 19, 26 दिसम्बर, 2025, 02, 09, 16, 23 एवं 30 जनवरी तथा 06 एवं 13 फरवरी को निरस्त रहेगी।
– 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस 07, 14, 21 एवं 28 दिसम्बर,2025, 04 11, 18 एवं 25 जनवरी, 2026 तथा 01, 08, 15 एवं 22 फरवरी, 2026 को निरस्त रहेगी।
– 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस 09, 16, 23 एवं 30 दिसम्बर,2025, 06 13, 20 एवं 27 जनवरी, 2026 तथा 03, 10, 17 एवं 24 फरवरी, 2026 को निरस्त रहेगी।
– 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस 01, 04, 08, 11, 15, 18, 22, 25 एवं 29 दिसम्बर, 2025, 01, 05, 08, 12, 15, 19, 22, 26, 29 जनवरी, 2026 तथा 02, 05, 09, 12, 16, 19, 23 एवं 26 फरवरी, 2026 को निरस्त रहेगी।
– 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस 02, 05, 09, 12, 16, 19, 23, 26 एवं 30 दिसम्बर, 2025, 02, 06, 09, 13, 16, 20, 23, 27 एवं 30 जनवरी, 2026 तथा 03, 06, 10, 13, 17, 20, 24 एवं 27 फरवरी, 2026 को निरस्त रहेगी।



