Deoria news:रात में हुआ विवाह सुबह होते ही दुल्हन हुई फरार
रात में हुआ विवाह सुबह होते ही दुल्हन हुई फरार ।
देवरिया।
रात में बड़े धूमधाम के साथ बर बधू का हुआ विवाह, लेकिन विदाई के पूर्व वही दुल्हन घर से फरार हो गई मेल थाना क्षेत्र के एक गांव में बारात आने के बाद विवाह की पूरी रसमदाई का कार्यक्रम हुआ लेकिन विदाई के समय का जब वक्त आया तो पता चला कि दुल्हन फरार हो गई है दूल्हे राजा ने उदास मन से मईल पुलिस को तहरीर देकर अपनी दुल्हन को पाने के लिए गुहार लगाई है मिली जानकारी के अनुसार रुद्रपुर क्षेत्र के सरहसबह समुदा, गांव निवासी एक युवक की शादी मईल थाना क्षेत्र में एक गांव में तय हुई थी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार के दिन युवक के परिवार एवं सगे संबंधी बड़े ही धूमधाम से बारात लेकर लड़की के घर पहुंचे, दूल्हे राजा ने दुल्हन के साथ विवाह के सारे रश्म पूरी की, लेकिन विदाई के समय जब दुल्हन का कुछ पता नहीं चल सका तो लोग परेशान हो गए काफी खोजबीन के बाद दूल्हा पक्ष मईल थाने, पहुंच कर मदद की गुहार लगाई दूल्हे पक्ष के लोगों ने थाने में तहरीर दिया। इस संबंध में सी महेंद्र यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में है जांच की जा रही है इस मामले में आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।



