Deoria news, मोहन सिंह सेतु के निर्माण हेतु कांग्रेस ने एकदिवसीय धरना कर एसडीएम को सौपा ज्ञापन
मोहन सिंह सेतु के निर्माण हेतु कांग्रेस ने एक दिवसीय धरना कर एसडीएम को सौपा ज्ञापन।
देवरिया।
कांग्रेस द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज कांग्रेसियों ने सूरदास की कुटी के निकट मोहन सिंह सेतु मार्ग, पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर बरहज के उप जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन देते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रवि प्रताप सिंह एवं चंद्र भूषण पांडे ने कहा कि मोहन सिंह सेतु का यथा संघा निर्माण कराया जाए जिससे कि दो जनपदों को जोड़ सके और परासिया देवार, धर्मपुर देवार, के साथ ही मऊ जनपद के आवागमन की सुविधा बहाल हो सके आगे उन्होंने कहा कि यदि यथाशीघ्र पूर्ण निर्माण नहीं होता है तो बाध्य होकर हम कांग्रेसी कार्यकर्ता तहसील का घेराव करते हुए अपनी बात रखेंगे इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रवि प्रताप सिंह, चंद्रभूषण पांडे, रवि प्रकाश तिवारी ,भोलानाथ तिवारी, रणजीत शुक्ला, मुकेश कुमार सिंह, विकास सिंह, शिव कुमार, जितेंद्र जायसवाल, बृजेश सिंह, सूर्य प्रताप सिंह ,रिंकू सिंह, बलराम सिंह ,उदय दयाल सिंह, उत्तम सिंह, धीरज सिंह, विद्या विलास मिश्र, राजेंद्र प्रसाद, अखिलेश सिंह ,समर बहादुर सिंह, जितेंद्र तिवारी,राजेंद्र तिवारी ,लव कुश तिवारी, डॉक्टर शैलेंद्र कुमार जायसवाल सहित कांग्रेस के सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



