Azamgarh news:मतदाता सूची फीडिंग में शत-प्रतिशत उपलब्धि पर बीएलओ को सम्मान

समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्य के लिए 14 बीएलओ को मिला सम्मान

रिपोर्ट:अंगद यादव

सरायमीर /आजमगढ़। निजामाबाद तहसील में निर्वाचक नामावली के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत उप जिलाधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार निजामाबाद द्वारा जारी गणना प्रपत्रों की शत-प्रतिशत फीडिंग पूर्ण करने वाले 14 बीएलओ को सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह आज दिनांक 27 नवम्बर 2025 को विधान सभा 348, निजामाबाद में आयोजित हुआ।कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने कहा कि बीएलओ द्वारा किए गए समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण कार्य से निर्वाचन प्रक्रिया को मजबूती मिलती है तथा मतदाता सूची की शुद्धता में महत्वपूर्ण योगदान होता है।

सम्मानित बीएलओ की सूची इस प्रकार है,

1. लालजीत प्रजापति, बनहरा

2. कुसुम भारद्वाज, बड़सरा खालसा

3. नीरा उपाध्याय, नवली

4. मीना देवी, खासबेगपुर

5. मीरा, कोल दुर्वासा

6. निर्मला, मधुपुर

7. अजीत कुमार, पाईदापुर

8. शांति देवी, गौसपुर

9. अमला देवी, श्रीकांतपुर

10. रीता देवी, यहीयापुर

11. शर्मिला पाल, मिठनपुर हादी अली

12. जमुना देवी, गौसपुर घूरी

13. दुर्गेश यादव, रसूलपुर काजी याकूबपुर

14. संगीता सिंह, हुसामपुर बड़ागांव

अधिकारियों ने सभी बीएलओ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें भविष्य में भी इसी तरह सक्रियता और निष्ठा के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button