ट्रेडमार्क धोखाधड़ी का बड़ा खुलासा:आज़मगढ़ में 12 नकली मोटरें बरामद
Azamgarh :छापेमारी में फिल्डमार्शल ब्रांड की 12 फर्जी मोटरें मिलीं, पुलिस जांच तेज

आज़मगढ़। जिले में ट्रेडमार्क धोखाधड़ी का बड़ा मामला सामने आया है। हिमाचल प्रदेश स्थित फिल्ड पंप्सॉल प्राइवेट लिमिटेड के क्षेत्रीय सेल्स मैनेजर ने सिविल लाइन्स स्थित जे.पी. मशीनरी स्टोर पर 12 नकली मोटरें बेचने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है।रीजनल सेल्स मैनेजर पुनीत वर्मा, निवासी जहमेत निचला, जिला मंडी (हिमाचल प्रदेश), ने बताया कि 27 नवंबर को मार्केट विजिट के दौरान उन्होंने जे.पी. मशीनरी स्टोर पर छापेमारी की। वहां फिल्डमार्शल (Field Marshal) ब्रांड जैसी दिखने वाली 12 मोटरें मिलीं, जिन पर स्टिकर और ब्रांडिंग तो कंपनी जैसी थी, लेकिन जांच में पता चला कि ये फरीदाबाद (हरियाणा) की ‘Saksham Industries, Sector-10’ द्वारा निर्मित नकली मोटरें थीं। इन पर फर्जी MRP और फर्जी ब्रांडिंग लगाई गई थी।घटना की जानकारी मिलते ही पुनीत वर्मा ने थाना कोतवाली सिविल लाइन्स में लिखित तहरीर दी। तहरीर के आधार पर थाना प्रभारी के निर्देश पर कॉन्स्टेबल रवि कुमार शाह ने ट्रेडमार्क एक्ट, कॉपीराइट एक्ट और धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। दुकान मालिक जयप्रकाश (पुत्र स्व. रामानंद राय) के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है।पुलिस ने मौके से सभी 12 नकली मोटरें कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। कंपनी ने कहा कि बाजार में इस तरह की नकली मोटरों की बिक्री न सिर्फ ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी है, बल्कि कंपनी की साख को भी गंभीर नुकसान पहुंचाती है।



