MauNews:पूर्वमाध्यमिकविद्यालय धरौली में स्थापित डॉ.निलेश एम.देसाई अंतरिक्ष एवं स्टेम प्रयोगशाला का इसरो के निदेशक ने किया लोकार्पण
घोसी।मऊ। शिक्षा क्षेत्र घोसी अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय धरौली में डॉ.निलेश एम.देसाई अंतरिक्ष एवं स्टेम प्रयोगशाला का उदघाटन समारोह भारतीय अनुप्रयोग केंद्र (एस ए सी ), भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) अहमदाबाद के निदेशक डॉ.निलेश एम. देसाई का प्रथम आगमन हुआ और उनके द्वारा विद्यालय परिसर में उन्हीं के नाम पर निर्मित डॉ.एम. निलेश देसाई एवं स्टेम प्रयोगशाला का उदघाटन जिलाधिकारी मऊ प्रवीण मिश्र के संरक्षण एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक गंगनयान यूनिट दीपक सिंह, मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मऊ संतोष कुमार उपाध्याय की उपस्थिति में किया गया। तथा उद्घाटन के बाद प्रयोगशाला के निरीक्षण के दौरान बच्चों द्वारा प्रेजेंटेशन दिया गया । तदोपरांत मुख्य अतिथि डॉ.निलेश एम. देसाई द्वारा बच्चों से से संवाद किया गया। प्रधानाध्यापक डॉ.रामविलास भारती ने सभी अतिथियों का अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। बच्चो को सम्बोधित करते हुए श्री एम निलेश देसाई ने कहा कि बच्चों में अंतरिक्ष एवं स्टेम प्रयोगशालाएं जिज्ञासा पैदा करती हैं। गांव से अंतरिक्ष की ओर पहल का बेहतर माध्यम है अंतरिक्ष प्रोगशालाएं। मातृभाषाएं भी वैज्ञानिक समझ बढ़ाने में कारगर होती है। मैं खुद भी ऐसे ही गांव की पाठशाला से पढ़ कर आज यहां तक पहुंचा हूं,आप के लिए ऐसा विद्यालय मिलना और यहां के प्रधानाध्यापक डॉ.रामविलास भारती को विशेष धन्यवाद की यह अवसर उपलब्ध करा रहें हैं। इस अवसर पर श्री प्रशांत नागर मुख्य विकास अधिकारी ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि चंदा मामा की लोरी सुनते-सुनते हम बडे़ हुए है। अब चांद की सैर करना विज्ञान ने आसान कर दिया है।यह विद्यालय निश्चित रूप राज्य के बेहतरीन सरकारी स्कूलों में से एक है। श्री संतोष उपाध्याय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि हमारे बेसिक शिक्षा के बच्चों में वैज्ञानिक समझ विकसित करने का यह कार्यक्रम गांव से अंतरिक्ष की ओर से वैज्ञानिकगणो को रुबरु करा रहे हैं।
कार्यक्रम के संयोजक खण्ड शिक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन एवं आयोजक गोल्ड मेडलिस्ट व राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त प्रधानाध्यापक डॉ.रामविलास भारती ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन बृजेश यादव ने किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान बालचंद, व्योमिका फाउंडेशन के अध्यक्ष गोविंद यादव ,अजहर, अरविंद यादव,सूरज यादव,अरविंद मूर्ति, डा.तेजभान, डॉ.रामशिरोमणिमौर्य,रामविजय, विवेकानन्दयादव,पुष्पा,प्रितीनरेश, पूजा , अंजली,सतीश मिश्र, धर्मेन्द्र कुमार खण्ड शिक्षा अधिकारी,अनवारुल हक, तारकेश्वर, राकेश गौतम, योगेन्द्र चौहान, अमित कुमार, प्रज्ञान कुमार,संदीप कुमार, संतोष कुमार,रेशु मिश्रा, विवेक सिंह,शायर सलमान घोसवी आदि ने भाग लिया।



