MauNews:घोसी में लेखपालसंघ ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित छः सूत्रीय मांग पत्र एसडीएम को सौंपा। कांग्रेस का मिला समर्थन
घोसी। मऊ। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के आह्वान पर घोसी इकाई के लेखपालों ने तहसील परिसर में अध्यक्ष अरविंद कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना देकर कार्य बहिष्कार किया। धरना स्थल पर पहुंचे कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव ने लेखपालों को पार्टी का समर्थन देते हुए शासन से उनके हित में सकारात्मक कार्रवाई की मांग की।
धरनारत लेखपालों ने फतेहपुर में तैनात लेखपाल सुधीर कुमार की मृत्यु को लेकर गहरा आक्रोश व्यक्त किया। लेखपाल संघ ने आरोप लगाया कि मृतक सुधीर कुमार ने 26 नवंबर को अपनी शादी के लिए अवकाश मांगा था लेकिन सीएसआईआर के कारण तहसील प्रशासन द्वारा अवकाश प्रदान नहीं किया गया। 22 नवंबर को एसआईआर बैठक में अनुपस्थित रहने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया और लगातार मानसिक प्रताड़ना व सेवा समाप्ति की धमकी दी गई, जिसके चलते उन्होंने तनाव में आकर आत्महत्या कर ली।
मृतक लेखपाल के मामले में न्याय की मांग करते हुए लेखपालों ने मुख्यमंत्री को संबोधित छः सूत्रीय मांग पत्र एसडीएम अशोक कुमार सिंह को सौंपा। प्रमुख मांगों में मुख्य आरोपी संजय कुमार सक्सेना का नाम अज्ञात की जगह मुकदमे में दर्ज करने, मृतक की माता को 50 लाख रुपये मुआवजा तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग शामिल रही। साथ ही एसआईआर की अंतिम तिथि आगे बढ़ाने, कर्मचारियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कार्य दबाव कम करने तथा शासन निर्देशानुसार लेखपाल संघ के अधिकारियों के साथ नियमित बैठकें सुनिश्चित करने की बात कही गई।
लेखपालों ने सामान्य उपनिर्वाचन और मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान अपरिभाषित ड्यूटी को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन कार्यालय कर्मियों की तरह एक माह के वेतन के बराबर प्रोत्साहन राशि देने की भी मांग रखी। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक मंच से डांट-फटकार, अपमानजनक व्यवहार, वेतन रोकने, निलंबन, प्रतिकूल प्रविष्टि और एफआईआर जैसी कार्रवाइयों के कारण अधिकारियों में व्यावहारिक व तकनीकी समस्याएं सुनने की प्रवृत्ति समाप्त होती जा रही है, जिससे स्तर के कर्मचारी मानसिक दबाव में रहते हैं।
धरनास्थल पर आए एसडीएम अशोक कुमार सिंह ने मांग पत्र प्राप्त करते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव, कांग्रेस पार्टी के विधि प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष एडवोकेट अरविंद सिंह एडवोकेट सतीश कुमार पाण्डेय प्रिंट मीडिया प्रभारी, हरेंद्र यादव, अध्यक्ष अरविंद कुमार पाण्डेय, मंत्री सौरभ राय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष योगेंद्र यादव, कनिष्ठ उपाध्यक्ष मृगेन्द्र सिंह, योगेश यादव आदि उपस्थित रहे।



