MauNews,:यात्रियों की सुविधा को लेकर छपरा जंक्शन से चेन्नई के लिए एक फेरा चलेगी ट्रेन

मऊ।वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 05081 छपरा-चेन्नई सेन्ट्रल वाया गोरखपुर पूजा विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 29 नवम्बर, 2025 को इकहरी यात्रा के लिए निम्नवत किया जायेगा।
उक्त जानकारी देते हुए अशोक कुमार
जनसम्पर्क अधिकारी, वाराणसी ने बताया कि 05081 छपरा-चेन्नई सेन्ट्रल पूजा विशेष गाड़ी 29 नवम्बर, 2025 को छपरा से 22:10 बजे प्रस्थान कर सीवान से 23.17 बजे दूसरे दिन भटनी से 00.05 बजे, देवरिया सदर से 00.34 बजे, गोरखपुर से 02.26 बजे, खलीलाबाद से 03.09 बजे, बस्ती से 03.41 बजे, मनकापुर से 04.34 बजे, गोंडा से 05.24 बजे, बाराबंकी से 07.13 बजे, बादशाहनगर से 07.59 बजे, ऐशबाग से 08.41 बजे, उन्नाव से 09.50 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 10.34 बजे, पुखरायां से 11.48 बजे, उरई से 12.33 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. से 15.01 बजे, ललितपुर से 16.12 बजे, भोपाल से 20.08 बजे, इटारसी 22.23 बजे तीसरे दिन बैतूल से 00.30 बजे, आमला से 00.57 बजे, नागपुर से 04.48 बजे, सेवाग्राम से 06.02 बजे, चंद्रपुर से 08.01 बजे, बल्हारशाह से 09.21 बजे, रामगुंडम से 11.32 बजे, वरंगल से 13.54 बजे, खम्मम से 15.40 बजे, विजयवाड़ा से 19.04 बजे, चिराला से 20.37 बजे, ओंगोले से 21.33 बजे, नेल्लोर से 23.25 बजे तथा चौथे दिन गुडूर से 00.27 बजे छूटकर चेन्नई सेन्ट्रल 04.30 बजे पहुँचेगी।
इस गाड़ी में एल.एस.आर.डी. के 02, शयनयान श्रेणी के 14 एवं सामान्य द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 17 कोच लगाये जायेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button