Deoria news, हत्या के प्रयास में रुद्रपुर पुलिस ने 5 को किया गिरफ्तार
Deoria today news:
हत्या के प्रयास में रुद्रपुर पुलिस ने पांच को किया गिरफ्तार।
देवरिया।
जनपद के पुलिस अधीक्षक अधिक संजीव सुमन द्वारा चलाए जा रहे अपराध और अपराधियों को पकड़ने के मुहिम के तहत रुद्रपुर पुलिस में हत्या के प्रयास में पांच अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया अभियुक्त में क्रमशः विशाल निषाद पुत्र ओमप्रकाश निषाद अखिलेश निषाद पुत्र सोनेलाल निषाद टाइगर निषाद पुत्र अनिरुद्ध निषाद निवासी सरहसबह, नौका टोला, रूद्रपुर, विजय निषाद पुत्र मोतीलाल दीपक निषाद पुत्र रमेश निषाद निवासी लक्ष्मीपुर रुद्रपुर को मुखबिर की सूचना पर रुद्रपुर तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।



