Azamgarh news:विधान सभा 350 दीदारगंज के अर्न्तगत गणना पत्रकों की अपलोडिंग का कार्य पूर्ण करने पर ईआरओ ने 04 बीएलओ को किया सम्मानित

ERO honored 04 BLOs for completing the work of uploading the counting sheets under Vidhan Sabha 350 Didarganj.

आजमगढ़ 29 नवम्बर: निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 350-दीदारगंज विधान सभा क्षेत्र, ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में जारी विधान सभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का कार्य गतिमान है, जिसमें बी०एल०ओ० द्वारा दिनांक 04 नवम्बर 2025 से 04 दिसम्बर 2025 तक घर-घर जाकर मतदाताओं गणना प्रपत्र भरे व संकलित किये जाने हैं। उक्त कार्य को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्वक पूर्ण किये जाने हेतु विधान सभा के समस्त बी०एल०ओ० को पूर्व में निर्देश दिये गये थे। तत्क्रम में विधान सभा 350 दीदारगंज अर्न्तगत बूथ संख्या 220 प्रा०वि० सोहौली कक्ष सं0-1 की बीएलओ श्रीमती कुमुदलता राय आंगनवाड़ी, बूथ सं0 240 प्रा०वि० कोदहरा कक्ष सं०-2 की बीएलओ श्रीमती इन्दु सिंह आंगनवाड़ी, बूथ सं0 392 प्रा0वि0 सिरसाल कक्ष सं0-1 की बीएलओ श्रीमती बन्दना मौर्या आंगनवाड़ी एवं बूथ सं0 394 प्रा०वि० सिरसाल कक्ष सं०-3 की बीएलओ श्रीमती रूपमती आंगनवाड़ी द्वारा अपने शत प्रतिशत गणना पत्रकों की अपलोडिंग के कार्य को पूर्ण कर लिया गया है। इनके द्वारा उक्त कार्य में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए समयबद्ध तरीके से निर्वाचन कार्य पूर्ण किये जाने पर इन्हें शुभकामनाओं के साथ इनके उज्जवल भविष्य की कामना की जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button