Azamgarh News: डीएफओ आकांक्षा जैन ने किया पौधारोपण, छात्रों को बांटे पौधे दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़ जनपद के ॐ महर्षि देवराज इंटर कॉलेज मझगावां रानी की सराय में शनिवार को आज़मगढ़ वन प्रभाग व आर्चिशा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में पर्यावरण संरक्षण को समर्पित विशेष पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व आकांक्षा जैन (IFS), प्रभागीय निदेशक, आज़मगढ़ तथा मंशा जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के तहत विद्यालय प्रांगण में विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे गए। साथ ही वन विभाग द्वारा छात्रों को पौधे वितरित कर उन्हें अपने घरों एवं आसपास हरियाली बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों तथा क्षेत्र की महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई।
कार्यक्रम के दौरान डीएफ़ओ आकांक्षा जैन ने उपस्थित जनसमूह को वृक्षों के महत्व, जैव-विविधता संरक्षण एवं पर्यावरण संतुलन पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने प्रकृति प्रेम, इको-फेमिनिज्म तथा जनभागीदारी को सफल पर्यावरण संरक्षण की मूल आवश्यकता बताया। उन्होंने कहा कि पौधरोपण तभी सार्थक है जब प्रत्येक नागरिक अपने लगाए हुए पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी भी निभाए। कार्यक्रम के सफल आयोजन में आर्चिशा फाउंडेशन की टीम, विद्यालय परिवार तथा स्थानीय लोगों का विशेष योगदान रहा।



