Azamgarh news :जहानागंज पुलिस ने 7 वारंटी को किया गिरफ्तार
जहानागंज पुलिस ने 7 वारंटी को किया गिरफ्तार

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आज़मगढ़ डॉ. अनिल कुमार द्वारा संचालित वारंटियों के विरुद्ध गिरफ्तारी अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन सिंह के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी सदर आस्था जायसवाल के पर्यवेक्षण तथा थाना प्रभारी जहानागंज अतुल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में आज दिनांक 30 नवम्बर 2025 को थाना जहानागंज पुलिस टीम द्वारा कुल 07 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार किए गए वारंटियों का विवरण
1-सोनू उर्फ शेरू कुमार, पुत्र विरेंद्र, निवासी भोपतपुर, थाना जहानागंज, आज़मगढ़ — उम्र 28 वर्ष।
2-अशोक, पुत्र श्यामकुवर, निवासी जनकपुर, थाना जहानागंज, आज़मगढ़ — उम्र 56 वर्ष।
3-फौजदार राम, पुत्र रामदेव, निवासी कड़ासर, थाना जहानागंज, आज़मगढ़ — उम्र 55 वर्ष।
4-छोटू, पुत्र फौजदार, निवासी कड़ासर, थाना जहानागंज, आज़मगढ़ — उम्र 32 वर्ष।
5-सुरेंद्र यादव, पुत्र वीरभान यादव, निवासी बसगीत, थाना जहानागंज, आज़मगढ़ — उम्र 50 वर्ष।
6-हवलदार, पुत्र स्व. पूजन, निवासी मिर्जापुर खास, थाना जहानागंज, आज़मगढ़ — उम्र 53 वर्ष।
7-केदार, पुत्र स्व. पूजन, निवासी मिर्जापुर खास, थाना जहानागंज, आज़मगढ़ — उम्र 57 वर्ष।



