Deoria news: घर का मुख्य दरवाजा तोड़कर लाखों की हुई चोरी
Deoria today news
मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ लाखों की हुई चोरी
देवरिया।
बरहज नगर एक बड़े व्यापारी के घर को चोरों ने शनिवार की रात निशाना बनाया, मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ घर में रखा नगदी सहित सोने चांदी के रखे हुए सामान उठा ले गए सुबह होने पर बेटे द्वारा इसकी सूचना अपने पिता को दी गई तो पिता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
शनिवार की रात तिवारीपुर निवासी उमा मद्धेशिया अपने भतीजी की शादी में सम्मिलित होने देवरिया गए थे उनके छोटे बेटे और बहू ही घर पर थे प्राप्त सूचना के अनुसार बेटा और बहू दूसरे मंजिला पर थे और निचले घर का दरवाजा खाली था चोरों ने मुख्य गेट का ताला तोड़ घर में रखा पेट्रोल पंप , आलू, मेडिकल स्टोर का पैसा उठा ले गए जब सुबह होने पर दंपत्ति नीचे उतरे तो तो घर का दरवाजा खुला देख उनके होश उड़ गए जिसकी सूचना बेटेअपने पिता को दिया जब पिता पहुंचे तो अपने कमरे का ताला खुला देख उनकी जमीन सरक गई उन्होंने चोरी की सूचना पुलिस को दी घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जांच में जुटी।
उमा मद्धेशिया ने पुलिस को तहरीर देते हुए कहा कि शनिवार की रात वह अपने भतीजी की शादी में देवरिया गए थे इसी बीच चोरों ने घर का ताला तोड़ 22 लाख नगदी सहित एवं सोने चादी के जेवरात उठा ले गए।



