आज़मगढ़ में कार पलटी, टायर फटने से चार घायल
शादी से लौटते समय हादसा: आज़मगढ़ में कार पलटी, गंभीर घायलों का इलाज जौनपुर में जारी

आज़मगढ़: जिले के बरदह थाना क्षेत्र के जिवली बाईपास मोड़ के पास रविवार भोर में एक कार टायर फटने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में चार लोग घायल हो गए, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को उपचार के लिए जौनपुर रेफर किया गया,जानकारी के अनुसार, प्रयागराज जनपद के धूमनगंज थाना क्षेत्र के राजपुर गांव निवासी 24 वर्षीय आशुतोष कृष्ण, 25 वर्षीय अजय, 26 वर्षीय आकाश सिंह और 22 वर्षीय उज्जवल अपने मित्र अजय प्रताप की शादी में शामिल होने के लिए प्रतापगढ़ से आज़मगढ़ के हदीसा रामपुर गांव आए थे।रविवार भोर में ये सभी कार से प्रयागराज लौट रहे थे। जिवली बाईपास मोड़ के पास कार का अगला टायर अचानक फट गया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया।हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जौनपुर रेफर कर दिया।



