Deoria news, सरयू नदी पर नहीं लगा पीपा का पुल तो होगा जन आंदोलन विजय रावत
Deoria today news
सरयू नदी पर पीपा पुल नहीं लगा तो होगा जन आंदोलन-विजय रावत
देवरिया।
आज समाजवादी पार्टी के नेता विजय रावत सरयू नदी पहुँच कर बरहज सरयू नदी पर पीपा पुल लगाने की माँग की इस दौरान सपा नेता विजय रावत ने कहा की उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है विकास के नाम पर जनता को ठगा जा रहा हैं पिछले बार बरहज सरयू नदी पर पीपा का पुल लगाने के लिए जो पैसा मिला उसे विभाग द्वारा लुट लिया गया और बरहज सरयू नदी पर एक भी दिन पीपा पुल नहीं चला। भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है मोहन सेतु जो पिछले दस सालों से आज भी अधूरा व काम रूका पड़ा है जिसकी देन है की आज भी सैकड़ों लोग अपनी जान जोखिम में डालकर कर नाव से नदी को पार कर रहे हैं। अगर जल्द मोहन सेतु का काम चालू व पीपा पुल नहीं लगाया गया तो यही नदी पर धरना देने का काम करूँगा।
इस दौरान मुख्य रूप से विकास कुमार संजय निषाद आलोक पांडेय दिनेश यादव राहुल यादव अखिलेश कुशवाहा अमरेंद्र सिंह राम निषाद आलोक कुमार महावीर गुप्ता सुरेन्द्र यादव इत्यादि लोग उपस्थित थे।


