Deoria news, वीरांगना पैजनी का मनाया गया बलिदान दिवस
वीरांगना पैजनी का मनाया गया बलिदान दिवस
देवरिया।
मोती बीए के निवास स्थान पर मोतीलाल वेलफेयर सेवा ट्रस्ट बरहज देवरिया द्वारा पैजनी का बलिदान दिवस मनाया गया
अतिथियों को मोती बीए के पुत्र भल चंद्र उपाध्याय द्वारा अंगवस्त्र, पारदर्शक लेटर पैड, डायरी, कलम, प्रशस्ति पत्र इत्यादि से सम्मानित किया गया।
छोटे बालकों को वाटर कलर और पेन देकर उनका उत्साह वर्धन किया गया।
पैजनी श्री मोती बीए की पौत्री थी और 2016 में कुछ बच्चों के रेलवे ट्रैक से बचाने में उनकी जान चली गई लेकिन बच्चों को उन्होंने बचा लिया था कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रोफेसर अजय कुमार मिश्र थे । अध्यक्ष कवि रामेश्वर प्रसाद यादव, विशिष्ट अतिथि अरविंद त्रिपाठी और रमेश तिवारी अनजान रहे। अन्य कवियों में कवि प्रेम शंकर त्रिपाठी, कवि जीशान अंसारी, कवि अमित मिश्रा पहाड़ी रहे। संचालन अंजनी उपाध्याय ने किया। मुख्य अतिथि प्रोफेसर अजय कुमार मिश्र ने कहा कि पैजनी शुरू से ही होनहार , पढ़ने में तेजस्वी और कर्मठ विद्यार्थी थी। वह सभी की प्रिय रही है और सभी से सहयोग की भावना रखती थे । कवि रामेश्वर प्रसाद यादव जी पैजनी की याद में कविता सुनाए “हमार पैजनी जुग जुग ले बाजी” रमेश तिवारी अनजान ने कविता सुना कर सबको भाव विभोर कर दिया। अरविंद त्रिपाठी जी ने कहा कि पैजनी हमेशा अपने अच्छे कार्यों के लिए याद की जाती रहेगी । हमें इस बात का गर्व है कि हम लोग उन्हें शिक्षा दिए हैं । श्री मोती बीए के द्वितीय पुत्र भाल चन्द्र उपाध्याय ने अपनी कविता सुनाई “धन संसार माई रे” जीशान अंसारी ने भी काव्य पाठ किया । कवि प्रेम शंकर तिवारी ने अपनी कविताओं से सबको भाव विह्वल कर दिया । कार्यक्रम में फैजान अंसारी, अयान अंसारी, ऋषि राज और रुचिका कुमारी, जयप्रकाश, सत्य प्रकाश, कुंज बिहारी, प्रेम तिवारी इत्यादि लोग सम्मिलित रहे।


