Azamgarh news:छात्रवृत्ति 2025-26 की संशोधित समय-सारणी जारी
Revised Scholarship Schedule 2025-26 Released

आजमगढ़ 03 दिसम्बर: जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी श्री चेतन सिंह ने बताया है कि वर्ष 2025-26 में पूर्वदशम् एवं दशमोत्तर (कक्षा 11-12) हेतु मास्टर डाटा में सम्मिलित होने, ऑनलाइन आवेदन करने, विद्यालय द्वारा सत्यापन किये जाने एवं छात्रवृत्ति भुगतान हेतु निर्गत नवीन संशोधित समय सारणी के अन्तर्गत दिनांक 25 नवम्बर से 08 दिसम्बर तक जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा विद्यालय की मान्यता, स्वीकृत सीटों की संख्या एवं प्रोफाइल को ऑनलाइन सत्यापित किया जाना है। 25 नवम्बर से 06 दिसम्बर तक छात्रों द्वारा छात्रवृत्ति आवेदन पत्र रजिस्ट्रेशन/ऑनलाइन आवेदन किया जाना है। 25 नवम्बर से 07 दिसम्बर तक छात्रों द्वारा छात्रवृत्ति आवेदन पत्र का फाइनल प्रिन्ट निकाला जाना है। 25 नवम्बर से 09 दिसम्बर तक छात्र द्वारा छात्रवृत्ति आवेदन पत्र की हार्डकापी वंछित संलग्नको सहित विद्यालय में जमा किया जाना है। 25 नवम्बर से 13 दिसम्बर तक छात्र द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकापी एवं संलग्न अभिलेखों से छात्र के समस्त विवरण का विद्यालय द्वारा मिलान किया जाना एवं ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करना, अपात्र छात्रों का डाटा निरस्त करना तथा पात्र छात्रों का आवेदन ऑनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित किया जाना है। 15 दिसम्बर से 20 दिसम्बर 2025 तक जिला विद्यालय निरीक्षक (9-12 हेतु) द्वारा वर्गवार वास्तविक छात्र संख्या आदि की प्रमाणिकता को ऑनलाइन सत्यापित किया जायेगा।जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने जनपद के समस्त सम्बन्धित शिक्षण संस्थाओं एवं छात्र/छात्राओं को सूचित किया है उपरोक्तानुसार निर्गत नवीन संशोधित समय सारिणी के अनुसार वित्तीय वर्ष / शैक्षिक सत्र 2025-26 में पूर्वदशम् (कक्षा 9-10) एवं दशमोत्तर (कक्षा 11-12) छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति भुगतान हेतु उपरोक्तानुसार समस्त कार्यवाही समयान्तर्गत अनिवार्य रूप से करना सुनिश्चित करें।



