Deoria news, 100% लक्ष्य पूरा करने वाले बीएलओ, शिवाजी कुशवाहा को ग्राम प्रधान सिसवा चंचल शुक्ला द्वारा किया गया सम्मानित
100% लक्ष्य पूरा करने वाले बीएलओ शिवा जी कुशवाहा को ग्राम प्रधान सिसवा चंचल शुक्ला द्वारा सम्मानित
देवरिया।
ग्राम सभा सिसवा में 30 नवम्बर विधानसभा निर्वाचक नामावली के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान में शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करने पर सहायक अध्यापक एव बीएलओ शिवा जी कुशवाहा को बुधवार को ग्राम प्रधान सिसवा चंचल शुक्ला ने ग्राम प्रधान कार्यालय में उन्हें पुष्पमाला पहनाकर तथा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
ग्राम प्रधान ने कहा कि विशेष पुनरीक्षण चुनाव प्रक्रिया का महत्वपूर्ण चरण है और इसमें फील्ड कर्मचारियों की भूमिका अत्यंत अहम होती है। उन्होंने बताया कि शिवा जी कुशवाहा ने अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और गंभीरता के साथ किया है। निर्धारित सभी कार्यों को समय पर और सौ प्रतिशत गुणवत्ता के साथ पूरा करने पर उन्हें यह सम्मान दिया गया।
बीएलओ ने घर–घर जाकर मतदाता सत्यापन, नए नाम जोड़ने, संशोधन कराने और अभिलेख अद्यतन करने का कार्य समयबद्ध रूप से पूरा किया। प्रधान ने उनके कार्य की सराहना की।
सम्मान मिलने से गांवों के लोगों में उत्साह देखा गया। प्रधान जी का कहना है कि ऐसे प्रोत्साहन से कार्मिकों में कार्य के प्रति नई ऊर्जा आती है।
इस दौरान पुनीत शुक्ला, अवधेश शर्मा, ध्रुव नारायण शर्मा, मुकेश पाण्डेय, झारखंडे शुक्ला कांग्रेस नेता, ओम प्रकाश शुक्ला, ज्ञान चंद कुशवाहा, मुन्ना कुशवाहा, अजीत शाह भाजपा नेता, नीरज पाण्डेय, हरिश्चन्द्र गोंड आदि।



