Deoria news, देश के प्रथम राष्ट्रपति बाबू राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनाई गई
देश के प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र बाबू की जयंती मनाई गई।
देवरिया।
बरहज तहसील परिसर में देश के प्रथम राष्ट्रपति बाबू राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनाई गई कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सहित विशिष्ट अतिथियों द्वारा परिसर में लगे प्रतिमा पर प्रतिमा पर माल्याअर्पण के साथ प्रारंभ हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि , यूपी जिला अधिकारी विपिन त्रिवेदी विशिष्ट अतिथि अरुण कुमार तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार रविंद्र मौर्य रहे मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहां की आज ही 3 दिसंबर 1884 में बिहार के जीरा देई सिवान में आपका जन्म हुआ जो भारत के प्रथम राष्ट्रपति के रूप में 26 जनवरी 26 जनवरी 1950 से लेकर 1962 तक इस पद को सुशोभित किया । विशिष्ट अतिथि वरुण कुमार ने कहा कि डॉ राजेंद्र प्रसाद भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अपनी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और महात्मा गांधी के निकट सहयोगियों में एक थे डॉ राजेंद्र प्रसाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वकील और राजनेता थे जिन्होंने भारत के संविधान के निर्माण में अपना अहम योगदान दिया। विशिष्ट , अतिथि के रूप में ही नायब तहसीलदार रविंद्र मौर्य ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी के असहयोग आंदोलन में कई बार जेल गए 19 46 में अंतरिम सरकार में खाद्य एवं कृषि मंत्री रहे साथी उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में भी अपना कदम रखा था इसी क्रम में कार्यक्रम को बार संघ के अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद दीक्षित श्रवण कुमार सिंह तारकेश्वर तिवारी ने भी संबोधित किया कार्यक्रम की अध्यक्षता आश्रम बरहज के पीठाधीश्वर आजनेयदास जी महाराज ने किया अध्यक्ष की उद्बोधन में आश्रम पीठाधीश्वर ने डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद के बारे में व्यापक रूप में चर्चा की कार्यक्रम के दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद दीक्षित, महामंत्री संतोष कुमार सिंह, उपाध्यक्ष रणजीत मिश्रा, कोषाध्यक्ष एवं संयुक्त मंत्री मिश्रा, रामायन तिवारी, नागेंद्र मिश्र, रविंद उपाध्याय, वीरेंद्र यादव ,मुरलीधर यादव, मनभावन सिंह, रामदयालु सिंह सहित सारे अधिवक्तागण उपस्थित रहे।



