Deoria news, बच्चों को गुणवत्ता पर शिक्षा देकर ही देश को विश्व गुरु की श्रेणी में लाया जा सकता है विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी
Deoria today news
बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा देकर ही देश को विश्व गुरु की श्रेणी में लाया जा सकता है-
विधायक घ्रुव कुमार त्रिपाठी
देवरिया।
भटनी। जनता इण्टरमीडिएट कालेज पुरैनी परसिया के संस्थापक प्रधानाचार्य स्व श्यामसुंदर सिंह -34वाँ पुण्यतिथि के अवसर पर कालेज के संरक्षक नरेन्द्र सिंह के निर्देशन मे कालेज परिवार द्वारा एक समारोह आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया ।इस अवसर पर कक्षा 6से लेकर कक्षा 12तक के उन छात्र छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया जो अपने अपने कक्षाओं के वार्षिक परीक्षा में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया था ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोरखपुर-फैजाबाद क्षेत्र के शिक्षक विधायक घ्रुव कुमार त्रिपाठी ने संस्थापक प्रधानाचार्य स्व श्यामसुन्दर सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि ग्रामीण अ़ंचल में 1965 मे ईस कालेज की स्थापना कर एक पूनीत कार्य किया ।इस कालेज से शिक्षा ग्रहण कर नेक इंन्सान बनकर समाज के विभिन्न क्षेत्रो मे समाज की सेवा कर रहे है
।गुणवत्तापरक शिक्षा बच्चों को देकर ही देश को विश्व गुरु बनाया जा सकता है । यह कार्य कोई दुसरा नही कर सकता केवल इस पूनीत कार्य को शिक्षक ही कर सकता है ।
विधायक ने कहा कि ईश्वर के बाद इस क्षेत्र को शिक्षा में पहचान बनाने का कार्य स्व श्यामसुंदर स़िह ने किया
विशिष्ट अतिथि बरहज विधायक दीपक मिश्र शाका ने कहा कि व्यक का आना सौभाग्य जाना काल चक्र इसके बाद जनता के बीच में रहना बडी बात है ।श्री राम को संस्कार आदर्श और आचरण से जाना जाता है ।श्रीराम संस्कार और सनातन धर्म का पालन करते हुए पिता के आदेश को मानते हुए वन चले गये ।वन मे जटायु शबरी सुग्रीव से मिलकर एक आदर्श के साथ अयोध्या वापस आये ।
विधायक ने कहा कि स्व श्यामसुंदर सिंह ने इस ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा की ज्योति जलाकर अज्ञानता के अन्धकार को प्रकाश मे बदले का कार्य किया ।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि सहित क्षेत्र के अन्य कालेजों से आये प्रधानाचार्यो को माल्यार्पण व अंगवस्त्र देकर कालेज के संरक्षक नरेन्द्र सिंह प्रधानाचार्य रामबली राम अछैवर तिवारी के अलावे कालेज शिक्षकों ने सम्मान्ति किया ।इससे पहले कालेज के छात्राओं द्वारा नशाखोरी देश भक्ति सहित एक दर्जन से अधिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये ।कार्यक्रम के प्रस्तुति पर ग्रुप नृत्य ट्रीपल नृत्य पर खुब तालियां बटोरी ।दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये ।
इस अवसर पर बारीपुर के महन्थ गोपाल जी दास महराज अछैवर तिवारी रेयाज अहमद श्यामसूरत सिंह पटेल प्रधानाचार्य शम्भु नाथ सिंह अभय द्विवेदी माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार त्रिपाठी मंत्री विजय भारत स़िह विमुलेन्द्र दीक्षित प्रमुख रुप से उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अवधेश सिंह ने किया ।
अन्त में कालेज के संरक्षक नरेन्द्र सिंह ने सभी आगतो के प्रति आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा किया।


