Deoria news, विद्यालय वाहनों में सुरक्षा के नियम की उड़ाई जा रही धज्जियां
Deoria today news
विद्यालय वाहनों में सुरक्षा के नियम की उड़ाई जा रही धज्जियां।
देवरिया।
बरहज,
स्कूली वाहनों में सुरक्षा नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, कल जिसका उदाहरण नगरपालिका के मुख्य द्वार पर हुई घटना में देखने को मिला। वैन बिना फिटनेस व बीमा के सड़क पर दौड़ रही थी बस के कुचलने से एक युवक की मृत्यु हो गई। लेकिन पुलिस दूसरे दिन भी बस की पहचान नहीं कर पाई।
सरकार की तरफ से बच्चों की सुरक्षा के लिए भले ही नियम जारी किए गए हैं लेकिन नियमों की धज्जियां उड़ते हुए नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे विद्यालय संचालकों की मालिकों पर लागू नहीं होती लापरवाही तो इस तरह से होती है कि बाहन में क्षमता से अधिक नौनिहालों को भरकर गांवों से विद्यालय ले जाया जाता है अधिकांश लोगों का कहना है की नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अत्यधिक विद्यालय व्यवसाय के लिए खोले गए हैं जो शिक्षा रूपी दुकान में अभिभावकों से पैसा वसूल करने के लिए अपने विद्यालय से ही कापी, किताब, जूता मौजा, एवं स्कूल बैग के साथ सुरक्षा व्यवस्था की गारंटी के साथ बच्चों का नामांकन करते हैं और अभिभावकों से मोटी रकम वसूलते हैं पूरा मामला तब देखा गया शनिवार की लगभग साढे नौ बजे थाना स्थित एक विद्यालय के बस के दब जाने से रतन सोनकर 20 की मृत्यु हो गई लेकिन दूसरे दिन भी पुलिस तहरीर न मिलने का बहाना बनाकर बस चालक एवं बस का पता नहीं कर पाई सूत्रों का कहना है कि थाना स्थित विद्यालय का बस था चालक के पास गाड़ी का फिटनेस, डाईबरी लाइसेंस व किसी प्रकार का बीमा दुर्घटना नहीं है जिसमें नगर के कुछ लोग व पुलिस ने मिलकर विद्यालय संचालक एवं दुर्घटना में मृतक परिवार से समझौता कर दिया।


