डीजे पर डांस के बीच हवाई फायरिंग, 12 और 18 साल के चाचा-भतीजा की जान गई
एटा में शादी की रस्म के दौरान हर्ष फायरिंग, चाचा-भतीजे की मौत

उत्तर प्रदेश के एटा में शादी से पहले हो रही भात की रस्म के दौरान डीजे पर डांस के बीच हुई हवाई फायरिंग ने मातम फैला दिया। फायरिंग के दौरान निकली गोली चाचा–भतीजे को लग गई, जिससे दोनों लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों की मौत हो गई। पुलिस फायरिंग करने वाले की तलाश कर रही है, जबकि परिजन किसी का नाम बताने में असमर्थ हैं।जानकारी के अनुसार, नयागांव निवासी सलमान की बारात रविवार को जानी थी। शादी से पहले होने वाली भात की रस्म में शामिल होने के लिए रिश्तेदार शनिवार को ही पहुंच गए थे। रात करीब समय परिवारजन घर के बाहर लगे डीजे पर डांस कर रहे थे। इसी दौरान किसी ने बंदूक से लगातार तीन फायर कर दिए।गोली मैनपुरी के कुरावली क्षेत्र के गांव तिमानपुर से आए सोहिल (12) और उसके चाचा शाहरुख (18) को लग गई। दोनों को तत्काल अलीगंज स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सोहिल को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल शाहरुख को आगरा रेफर किया गया, लेकिन वहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।दो लोगों की मौत की सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस का अनुमान है कि गोली 12 बोर के हथियार से चलाई गई होगी। एसपी सिटी श्तेताभ पांडेय ने बताया कि फायरिंग करने वाले की पहचान की जा रही है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।



