तीन मोबाइल,लग्जरी लाइफस्टाइल और रहस्यमयी रिश्ते-मीनाक्षी शर्मा पर जांच एजेंसियों की नजर

मीनाक्षी के लग्जरी खर्चों की पड़ताल, हाल ही में खरीदा था 3 लाख का हार: पुलिस सूत्र

यूपी के जालौन में कुठौंद थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई आत्महत्या का मामला रहस्य बना हुआ है। घटना के कुछ ही मिनट बाद उनके कमरे से चीखते हुए बाहर भागी महिला कॉन्स्टेबल मीनाक्षी शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शुरुआत से ही इस मामले में मीनाक्षी की भूमिका पर सवाल उठते रहे हैं।

घटना की रात क्या हुआ?

5 दिसंबर की रात इंस्पेक्टर अरुण राय ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से कनपटी पर गोली मारी। गोली सिर के आर-पार निकल गई और पिस्टल उनके पेट पर पड़ी मिली। घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें:

9:15 रात : कॉन्स्टेबल मीनाक्षी शर्मा इंस्पेक्टर के आवास पर पहुंचती हैं

9:18-वह चीखते हुए बाहर आती हैं और गोली चलने की बात कहकर भाग जाती हैं,घटना के बाद इंस्पेक्टर की पत्नी माया राय की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।

नजदीकियां और बढ़ती विवादित संबंध

सूत्रों के अनुसार, मीनाक्षी शर्मा वर्ष 2024 से इंस्पेक्टर अरुण राय के संपर्क में थीं।जुलाई 2024 में कोंच थाने में उनकी पहली मुलाकात हुईराय के उरई ट्रांसफर के बाद भी मुलाकात का सिलसिला जारी रहा,मीनाक्षी का ट्रांसफर कुठौंद होने के बाद भी वह अक्सर उनसे मिलने जाती थीं

ब्लैकमेलिंग का आरोप

पुलिस सूत्रों का दावा है कि मीनाक्षी शर्मा द्वारा कथित रूप से की जा रही ब्लैकमेलिंग से तंग आकर इंस्पेक्टर ने आत्महत्या की।शनिवार को दोनों के बीच फोन पर बहस हुई,मीनाक्षी कुछ डिमांड कर रही थी,इसके तुरंत बाद वह इंस्पेक्टर से मिलने थाने पहुंची,उसे देखते ही उन्होंने खुद को गोली मार ली, ऐसा दावा किया जा रहा है,सूत्रों का यह भी कहना है कि मीनाक्षी ने कुछ आपत्तिजनक वीडियो बनाए थे और 25 लाख रुपये की मांग कर रही थी। हाल ही में उसने 3 लाख रुपये का हार भी खरीदा था।

 

मीनाक्षी के पास तीन मोबाइल फोन बरामद

 

मीनाक्षी शर्मा का रहन-सहन बाकी पुलिसकर्मियों से काफी अलग बताया जा रहा है।उसके पास से आईफोन समेत तीन मोबाइल फोन मिले हैं,पुलिस इन मोबाइलों का डेटा खंगाल रही है,वह रिज़र्व नेचर की थी और सहकर्मियों से कम मेल-जोल रखती थी

पहले भी विवाद में रह चुकी है मीनाक्षी

 

2019 में मेरठ की निवासी मीनाक्षी शर्मा कॉन्स्टेबल के पद पर नियुक्त हुई थीं।उनकी पहली पोस्टिंग पीलीभीत में हुई,इस दौरान उन्होंने एक सिपाही पर मुकदमा दर्ज कराया था,इसके बाद उनका ट्रांसफर जालौन कर दिया गया

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button