Deoria news:कृषि निवेश मेला एवं दिवसीय संगोष्ठी का हुआ आयोजन
Deoria today news
कृषि निवेश मेला एवं एक दिवसीय, संगोष्ठी हुआ आयोजन
देवरिया।
भलुअनी, भलुअनी ब्लॉक परिसर में एक दिवसीय , कृषि निवेश मेला एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पवन तिवारी ग्राम प्रधान बिलासपुर एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रभु देव सिंह ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कोरया रहे। कार्यक्रम को संबोधित कर रहा है सुरेश चंद्र वर्मा ने जैविक खेती एवं वीजा मित्र, जीवा मित्र बनाने की जानकारी दी वही एडीओ अभिषेक त्रिपाठी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि एवं कृषि यंत्र को अनुदान प्राप्त करने की जानकारी दी फूलचंद निषाद ने गेहूं और सरसों के उत्तम सील खेती के बारे में जानकारी दी इस दौरान वहां मौजूद कुछ किसानों ने विशेष जानकारी ली अमरेंद्र प्रताप सिंह ने खाद की मात्रा संबंधित और जैविक खेती के बारे में जानकारी ली
कार्यक्रम की अध्यक्षता अनवर उल हक एडीओ पंचायत ने किया कार्यक्रम के अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य एवं पशुपालक किसान काफी संख्या में उपस्थित रहे।


