Mau news:घोसीपुलिस ने तीन जुआरियों को रुपए 32सौ के साथ गिरफ्तार कर किया चालान
Mau today news
घोसी। मऊ। घोसी कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के खत्रीपार से जुआ खेलते हुए तीन युवकों को को गिरफ्तार कर कोतवाली लाकर सम्बन्धित धाराओं में चालान कर दिया। साथ ही इनके पास से रु 32सौ भी बरामद किया।
एसपी इलामारनजी के निर्देश पर घोसी कोतवाल प्रमेन्द्रकुमारसिंह के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस टीम के एसआई अरूण कुमार एचसी शोएब आलम,आरक्षी सुनील यादव, धर्मपाल भारती, दिग्विजय आदि ने मुखबिर की सूचना पर खत्रीपार गांव स्थित दुर्गा मंदिर के पास से जुआ खेलते हुए तीन युवकों सत्येंद्रचौहान के साथ दो भाइयों सुधीरचौहान, एवं राजकुमारचौहान के कब्जे से ताश की गड्डी के साथ फड़ से रु 2350 एवं तीनों की जमा तलाशी में रु 850 कूल रु 32सौ के साथ पकड़ कर कोतवाली लाकर सभी को सम्बन्धित धाराओं में न्यायालय चालान कर दिया। इस कार्यवाही से जुआड़ीयो में हड़कम की स्थिति बनी है।



