Mau news:औड़िहार मऊ रेल मार्ग पर तकनीकी कार्य होने से 10दिसंबर से 17 दिसम्बर के बीच कई ट्रेनों का परिचालन होगा प्रभावित
Mau today news
मऊ।वाराणसी।रेलवे प्रशासन द्वारा वाराणसी मण्डल के अन्तर्गत मऊ-
पिपरीडीह-दुल्लहपुर एवं मऊ-खुरहट खण्ड के मध्य में पैच दोहरीकरण की कमीशनिंग हेतु प्री-नानइंटरलॉक एवं नान इण्टरलॉक कार्य किये जाने के कारण कुछ अतिरिक्त गाड़ियों का नियंत्रण, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन निम्नवत किया जायेगा।
उक्त जानकारी देते हुए जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि पिपरीडीह-दुल्लहपुर एवं मऊ-खुरहट खण्ड के मध्य में पैच दोहरीकरण की कमीशनिंग हेतु प्री-नानइंटरलॉक एवं नान इण्टरलॉक कार्य किये जाने के कारण *मार्ग परिवर्तन के चलते कोलकाता से 10, 14, एवं 17 दिसम्बर, 2025 को चलने वाली 15049 कोलकाता-
गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बलिया-फेफना-मऊ-इन्दारा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग
बलिया-फेफना-इन्दारा-बेलथरा रोड के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह
गाड़ी मऊ नहीं जायेगी।
*शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन-*
– मऊ से 12 एवं 16 दिसम्बर, 2025 को चलने वाली 22539 मऊ-आनन्द विहार
टर्मिनस एक्सप्रेस मऊ के स्थान पर औडिहार से चलाई जायेगी। शार्ट ओरिजिनेशन के
फलस्वरूप यह गाड़ी मऊ एवं दुल्लहपुर स्टेशनों पर नहीं जायेगी।
– आनन्द विहार टर्मिनस से 10, 13 एवं 17 दिसम्बर, 2025 को चलने वाली 22540
आनन्द विहार टर्मिनस-मऊ एक्सप्रेस मऊ के स्थान पर औडिहार में यात्रा समाप्त करेगी। शार्ट
टर्मिनेशन के फलस्वरूप यह गाड़ी मऊ एवं दुल्लहपुर स्टेशनों पर नहीं जायेगी।
– दादर से 14 एवं 16 दिसम्बर,2025 को चलने वाली 01027 दादर-गोरखपुर विशेष
गाड़ी पूर्व में सूचित गाजीपुर सिटी के स्थान पर औड़िहार में यात्रा समाप्त करेगी।
– गोरखपुर से 16 एवं 18 दिसम्बर,2025 को चलने वाली 01028 गोरखपुर-दादर
विशेष गाड़ी पूर्व में सूचित गाजीपुर सिटी के स्थान पर औड़िहार से चलाई जायेगी।



