Gazipur News :थाना सादात पुलिस ने वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
Sadat police station arrested the wanted accused.
Gazipur News :
गाजीपुर, 10 दिसम्बर 2025।
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सादात पुलिस टीम को सफलता मिली है। आज दिनांक 10.12.2025 को उप निरीक्षक सुरेन्द्र राम मिश्रा मय पुलिस टीम द्वारा थाना सादात पर पंजीकृत मु0अ0सं0 178/2025, धारा 69/351(3) बीएनएस से संबंधित वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम ने अभियुक्त अनुज राजभर पुत्र लालजी राजभर, निवासी ग्राम सेता का पुरा बनगांव, थाना तरवां, जनपद आजमगढ़, उम्र लगभग 25 वर्ष को प्यारेपुर चट्टी से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
नाम : अनुज राजभर
पिता का नाम : लालजी राजभर
निवासी : ग्राम सेता का पुरा बनगांव, थाना तरवां, जनपद आजमगढ़
उम्र : लगभग 25 वर्ष
आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 178/2025, धारा 69/351(3) बीएनएस, थाना सादात, जनपद गाजीपुर
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
उप निरीक्षक सुरेन्द्र राम मिश्रा मय पुलिस टीम, थाना सादात, जनपद गाजीपुर



