Deoria news, सलेमपुर मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, एक की हुई मौके पर मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल
Deoria today news
सलेमपुर मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, एक की मौके पर मौत, एक गंभीर रूप से घायल।
देवरिया
बीती रात लगभग 11 बजे सलेमपुर की ओर जा रही बाइक को सामने से आ रही गाय-बछड़ों से भरी तेज रफ्तार बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी। बताया जाता है कि बोलेरो ने पहले एक अन्य वाहन को टक्कर मारी और तत्पश्चात सामने से आ रही बाइक को भी जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में सौरभ चौबे पुत्र स्व. संजय चौबे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि आशुतोष पाण्डेय पुत्र धुरेन्धर पाण्डेय गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल आशुतोष पाण्डेय का इलाज गोरखपुर में चल रहा है।
दोनों युवक चौबे टोला वार्ड के निवासी बताए जा रहे हैं। घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है।



