Gazipur News : 13 दिसंबर को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का भव्य आयोजन
Ghazipur News: A grand National Lok Adalat will be organised on December 13.
Gazipur News : 1
गाजीपुर। वृहद राष्ट्रीय लोक अदालत का भव्य आयोजन 13 दिसम्बर, 2025 को जनपद न्यायालय, गाजीपुर, वाह्य न्यायालय सैदपुर एवं मुहम्मदाबाद तथा ग्राम न्यायालय जखनियाँ व जमानियाँ के साथ-साथ अन्य सरकारी प्रतिष्ठानों में किया जाएगा। इसी क्रम में धमेन्द्र कुमार पाण्डेय, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर द्वारा न्यायालय दस कक्षीय सभागार में सम्पन्न किया जाएगा। इस वृहद लोक अदालत में निम्नवत जिसमें प्रमाण पत्र संबंधी, छोटे व लघु दाण्डिक वाद, पारिवारिक वाद, धारा-138 एन.आई.एक्ट, स्टाम्प वाद/पंजीयन वाद, मोटर अधिनियम वाद, चकबंदी वाद, श्रम वाद, उपभोक्ता फोरम वाद, वाट-माप प्रचलन अधिनियम वाद, कराधान प्रकरण, बिजली चोरी के वाद, सुलह समझौता एवं मध्यस्थता के माध्यम से वैवाहिक विवाद को परिपक्व कराकर आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण मौके पर किया जाएगा।
इसी क्रम में जिला सूचना अधिकारी गाजीपुर ने जनपद के जनपदवासियों से अपील किया है कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में समसय उपस्थित होने का कष्ट करें ताकि अपने आवेदनो का निस्तारण किया जा सके।



